सीवान के चांप ओवर ब्रीज पर बाईक सवार अपराधियों ने शिक्षक से 80 हजार रुपए छीने

सीवान के चांप ओवर ब्रीज पर बाईक सवार अपराधियों ने शिक्षक से 80 हजार रुपए छीने

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र के चांप ओवर ब्रीज पर बाइक सवार अपराधियों ने बड़रम हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से 80 हजार छीन लिए।

बताया जाता है कि बड़रम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुप्ता छात्रों के फॉर्म से सबंधित राशि संग्रह करके बाइक से सिवान  जा रहे थे। इसी बीच चांप ओवर ब्रीज पर बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक की बाइक में ठोकर मार दी जिससे शिक्षक बाइक से गिर गये।शिक्षक के गिरते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले।

इस संबंध में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि अभी तक शिक्षक की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस घटना से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

कैसे होंगे इसरो के अगले बड़े मिशन- गगनयान, चंद्रयान-3 और शुक्रयान-1?

भगवानपुर हाट प्रखंड में पुरुष मतदाताओं से कम है महिला मतदाता 

शिक्षक संघ बिहार का शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सारण को दिया मांगपत्र सौपा

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!