सांसद पर पुलिस लाठी चार्ज करने के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
गुरुवार को पटना में भाजपा द्वारा विधानसभा घेराव को ले निकाली गई भीड़ पर पुलिस द्वारा बर्बर करवाई करते हुए महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस द्वारा लाठी से पिटाई करने तथा गंभीर रूप से घायल कर देने के खिलाफ शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया तथा नारे बाजी की ।
इस अवसर पर सिवान जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय तथा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री के इशारे पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की हत्या के नियत से पुलिस द्वारा जम कर लाठी चार्ज करा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । उन्होंने बताया कि सांसद के लोकप्रियता से घबरा कर चाचा भतीजा की सरकार उनकी हत्या करना चाहती थी । उन्होंने कहा कि बिहार विधान मंडल में भाजपा विरोधी दल के रूप में है ।
हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हम जनहित के मुद्दो पर सरकार की चुपी तोड़वाने तथा समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए आंदोलन करेंगे । अपनी नाकामी को छुपाने के लिए चाचा भतीजा की सरकार पहले से ही मन बना चुकी थी कि प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया जाएगा । अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि
घायल सांसद का इलाज पटना में चल रहा है । उन्होंने कहा कि सांसद पर जानलेवा हमला का ज़बाब महराजगंज की जनता देगी । उन्होंने कहा कि गुरुवार को पुलिस के तांडव से पटना कांप उठा था । जिसमे दो लोगो की मौत भी हो गई । कई अन्य सांसद विधायक भी पुलिस लाठी चार्ज के शिकार हो गए ।
इस अवसर पर अमिताभ कुमार , जगन राम , देवानंद राम , सुनील ठाकुर , नीरज सिंह दिब्यांग,
त्रिलोकी श्रीवस्तव , लोकेश नाथ पांडेय , रंजित पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
जीरादेई में शिक्षकों के लिए चहक प्रशिक्षण शुरू
लाखों की आमदनी होने के बावजूद बनाया राशन कार्ड, मुखिया ने डीएम से की लिखित शिकायत
समस्तीपुर को थी दहलाने की साजिश? भारी मात्रा में बम और बनाने वाले सामान को पुलिस ने किया बरामद
50 हजार का इनामी मोहिब गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
मांझी की खबरें : देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता
Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी