2024 में बिहार के लोक सभा के 40 सीटों पर भाजपा जीतेगी – रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर मे अपने आवासीय परिसर मे भाजपा सांसद सह प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने जारी प्रेस वार्ता मे 2024 के लोक सभा मे बिहार के सभी 40 सीटों पर जीतने का दवा करते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव मे एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनेगा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के छपरा आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की 2024 ले लोकसभा चुनाव मे एक बार फिर से भाजपा के सरकार बनने का दावा करते हुए कहा की 2025 मे बिहार मे पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगा. आगे उन्होंने कहा की बिहार मे बड़े बदलाव के साथ भाजपा सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.साथ ही उन्होंने अपने पिछले पाँच साल के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा की सारण जिला मे पिछले पाँच सालो मे छत्तीस हजार करोड़ का कार्य हुआ है जो पूर्णतया भारत सत्कार के दें है.
आगे उन्होंने माधोपुर डुमरिया घाट एक्सप्रेस वे जिसमे पर लड़ाकू विमान भी उत्तर सकते है, साथ ही दरिहरा से साहेबगंज जानेवाली सड़कपुल तथा गाजीपुर से बालोया होते हुए छपरा जानेवाली एक्सप्रेस वे बनेगा, साथ ही छपरा बाईपास, रिवीलगंज बाईपास, टेकनिवास बाईपास का फोरलेन किया जायेगा. साथ ही रमजानकी पाठ भी इसी शहर से होकर जायेगी. जबकि रीवा पुलिस को तोड़कर नया पुल बनाया जायेगा. वहीं भेल्दी अख्तियार पुर, सोनहो मेकर बिसुंपुरा के पास हमेशा एक्सीडेंट होने के कारण वहाँ ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. साथ सारण जिलाध्यक्ष बिहार का पहला ऐसा जिलाध्यक्ष होगा जहाँ आई सी एल कम्पनी के माध्यमिक से पुरे जिलाध्यक्ष मे गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस पहुंचाया जायेगा.
वहीं ज़ब मुख्यमंत्री बनाने को लेकर ज़ब उनसे पुछा गया तो उन्होंने इसे ख़ारिज करते हुए कहा की मै भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्त्ता हूँ और ज़ब जयप्रकाश नारायण नें बिहार का इतना बड़ा आंदोलन पुरे देश मे पंहुचा दिया और उन्होंने कभी नहीं कहा की मै प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनूंगा उसी तरह मै भी लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की तरह नायक बनकर गरीबो की आवाज को उठाने का काम करता रहूंगा.
कुछ राजनितिक पार्टियां इस गरीब शब्द को हाइजेक कर लिया है. आगे उन्हीने कहा की मै छपरा की ढेती पर गरीबो की सेवा करते आ रहा हूँ.इस मौक़े पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रंजीत सिंह, राकेश सिंह, राणाप्रताप सिंह समेत सौकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़े
आठवें पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद राजवल्लभ सिंह
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
शिमला के आईजी का कौड़िया में हुआ स्वागत
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की रसोइया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर लगाई आरोप
बिहार में फिर से NIA की रेड, PFI के जुड़े शख्स के घर पहुंची टीम; 3 घंटे तक की छापेमारी