प्रखंड परियोजना अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परियोजना अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को बी डी ओ कार्यालय कक्ष में समिति के अध्यक्ष सह बी डी ओ डॉ कुंदन के अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड के पांच पंचायत क्रमशः मोरा खास , गोपालपुर , महमदपुर , ब्रह्मस्थान , बल्हा एराजी को कचरा प्रबन्धन के लिए अनुमोदित कर जिला जल एवं स्वच्छता समिति को भेजा गया ।
बैठक के बाद बी डी ओं ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पंचायतों में रोजगार सृजन कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ आत्म निर्भर बनना है । उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों के चयन इस योजना के तहत हो जाएगा ।
उस पंचायत के प्रति वार्ड दो स्वच्छता कर्मी एवं प्रति पंचायत एक स्वच्छता प्रवेक्षक की बहाली ग्राम सभा आयोजित कर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ई रिक्सा का क्रय होगा । सबसे अच्छी बात यह है कि पंचायतों में अवशिष्ट कचरा प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा ।
जिसमे रोजगार मिलेगा । बैठक में समिति के सचिव सह प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम , प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीरेंद्र मांझी , बी पी एम जीविका ईश्वर चन्द्र , जे ई मनरेगा राज कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मशरक की खबरें : एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन
आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित