गोरेयाकोठी विस क्षेत्र के तीन थानों के भवनों का होगा शीघ्र निर्माण : पूर्व विधायक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शीघ्र तीन नए थाना भवनों की सौगात मिलेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि सत्र 2017-18 में उन्होंने गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज व जामो बाजार थाने के लिए नए भवनों का मामला उठाया था। इसके बाद जामो व लकड़ी नबीगंज के लिए 57 लाख 58 हजार की राशि निर्गत की गई। वहीं गोरेयाकोठी में आदर्श थाना बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। लकड़ी नबीगंज में जमीन नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ। जबकि जामो थाने के लिए अब जाकर फतेपुर में जमीन मिली है। इसलिए इसका कार्य तुरंत शुरू होगा। पूर्व विधायक ने कहा है कि अफराद मोड़ पर ओपी बनाने का भी मैंने ही मामला उठाया था। जिसके बाद वहां वर्ष 2019 में ओपी की स्थापना हुई। पूर्व विधायक ने कहा है कि तीनों ही थाना भवन बनने के बाद आम लोगों व पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत होगी। कहा है कि वे लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोग कभी भी अपनी समस्याओं के निदान के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
सीवान में सरकारी राशि गबन करने के मामले में मुखिया समेत 21 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के वाहन को असमाजिक तत्वों ने ओवरटेक करके घेरा
रघुनाथपुर में परिवारिक कलह में युवक ने गोली मार की आत्महत्या
भगवानपुर में मामूली विवाद में अधेड़ की हत्या
कृषि विज्ञान केन्द्र चयनित पांच गांवो को विभिन्न प्रजातियों का बीज करा रहा है उपलब्ध