सीटीई भवन में चहक प्रशिक्षण का समापन आज
बच्चों को सहज व उर्जावान बनाना चहक का उद्देश्य
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के सीटीई भवन में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान स्कूल रेडीनेस के तहत पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के अंतिम व तीसरे बैच का समापन शनिवार को होगा। चौथे दिन प्रशिक्षण के दौरान बतौर मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार ने बताया कि चहक का मुख्य उद्देश्य कक्षा एक से तीन के बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज व उर्जावान बनाना है।
इसके लिए उनके बीच अपनापन विकसित कर गीत- संगीत, नृत्य, कविताएं व खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से बगैर संकोच, भय व डर के नियमित विद्यालय आने के लिए लालायित करना है। ताकि उनकी चहक रुपी मुस्कान से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार चहचहा सके। वहीं प्रशिक्षक मो बेलाल ने बताया कि अभिभावकों की खेल, नृत्य, संगीत के प्रति नकारात्मक अभिवृत्ति व क्रियाकलाप ने बुरी तरह प्रभावित किया हैं।
अतः यह अनिवार्य है कि अभिभावक व बच्चों के माता-पिता पुरानी व रुढ़िवादी परंपरा से ऊपर उठकर नवाचार शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व को समझें। प्रशिक्षक घनश्याम तिवारी व योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण से सदैव क्रियात्मकता, सक्रियता व सजगता बनी रहती है व सरसता का वातावरण बना रहता है।
बच्चें पढ़ाई को बोझिल व उबाऊ नहीं समझते है। इस प्रशिक्षण में सीवान सदर, लकड़ी नवीगंज, रघुनाथपुर, सिसवन, जीरादेई, मैरवा व नौतन प्रखंड के संकुलवार दो-दो शिक्षक सहित कुल 112 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पश्चात सभी संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर मास्टर ट्रेनर सीवान सदर के बीआरपी रितेश कुमार, प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार प्रसाद, श्री कृष्ण सिंह, मृत्युंजय भारती, मो बेलाल, घनश्याम तिवारी, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज कॉलेजिएट में तैयारी पूरी
डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक को निगरानी ने दस हजार घुस लेते किया गिरफ्तार
अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मंगल बने अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष
शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के लिए जरूरी है स्काउट गाइड
दिल्ली में आयोजित चार राज्यों के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं पूर्णिया की दो जीविका दीदी