सीएम योगी आदित्‍यनाथ हनुमानगढ़ी में श्रीहनुमत कथा मंडपम का किया भव्य लोकार्पण  

सीएम योगी आदित्‍यनाथ हनुमानगढ़ी में श्रीहनुमत कथा मंडपम का किया भव्य लोकार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी में श्रीहनुमत कथा मंडपम का भव्य लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने अयोध्या की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक प्रगति की चर्चा करते हुए सनातन धर्म की रक्षा और इसके वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अपने संबोधन में उन्होंने हनुमानगढ़ी को भक्ति, शक्ति, बुद्धि और युक्ति का संगम बताते हुए इसे सनातन धर्म का एक अडिग गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अयोध्या को अव्यवस्थाओं में झोंककर इसे अपमानित करने का कार्य किया गया। वहीं 2014 और 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार में अयोध्या का विकास डबल स्पीड से हुआ है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमें अपने मित्र और शत्रुओं की पहचान रखना जरूरी है। देश को सनातन धर्म के मार्ग में बाधा डालने वालों को चिह्नित करना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत के अस्तित्व की पहचान है और इसकी गरिमा और सम्मान के विरुद्ध हमें कुछ भी स्वीकार नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके अंत की शुरुआत हो चुकी है और आतंकवाद ही उसके अंत का कारण बनेगा।

त्रेतायुगीन विरासत और सनातन धर्म का रक्षक है हनुमानगढ़ी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत हनुमानगढ़ी के त्रेतायुगीन टीले को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा की यहां से हनुमान जी महाराज ने अयोध्या धाम की रक्षा की है। उन्होंने बाबा अभयराम दास जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह श्रीहनुमत कथा मंडपम बाबा अभयराम दास जी की दूरदर्शिता और वैष्णव अखाड़ों की सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है। उनकी कृपा से आज हम इस भव्य स्वरूप को देख रहे हैं। उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन, पूज्य संतों और नागाओं की प्रशंसा की, जिन्होंने एक-एक पाई बचाकर इस मंडपम का निर्माण किया। सीएम योगी ने कहा कि हनुमानगढ़ी केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए योद्धा भाव का प्रतीक है। यह मंडपम आने वाली पीढ़ियों के लिए हनुमानगढ़ी के वैभव को संरक्षित रखेगा। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ी का यह मंडपम न केवल आध्यात्मिक केंद्र बनेगा, बल्कि सत्संग और कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाएगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी के नागाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपका इतिहास सनातन धर्म के उस कालखंड की सेना के रूप में जाना जाता है, जब देश विधर्मियों आक्रांताओं से त्रस्त था तब अखाड़ों ने सनातन धर्म की रक्षा केलिए स्वयं को समर्पित किया था।

अव्यवस्था से वैभव की ओर बढ़ी अयोध्या, हुआ है कायाकल्प

श्रीनारद मीडिया :


मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि 2014 और 2017 से पहले अयोध्या अव्यवस्था, टूटी-फूटी सड़कों, बिजली की कमी और गंदगी से जूझ रही थी। जब हम यहां आते थे, तो राम की पैड़ी का पानी सड़ता था, घाटों पर गंदगी थी और हर दूसरे दिन कर्फ्यू जैसी स्थिति रहती थी। लेकिन 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या को नया स्वरूप दिया। उन्होंने अयोध्या के बुनियादी ढांचे में आए बदलावों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अब फोरलेन सड़कों से जुड़ चुकी है और शहर के अंदर के मार्ग भी चौड़े हो गए हैं। पहले जहां एक ट्रेन के लिए लोग तरसते थे, आज अयोध्या देश के हर कोने से रेलवे के माध्यम से जुड़ गया है। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर ला दिया है। त्रेतायुग में भगवान राम पुष्पक विमान से आए थे उसके बाद अब जाकर यहां बड़े-बड़े विमान यहां उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरयू के घाट और अयोध्या के कुंड अब स्वच्छ और सुंदर हैं। बिजली की समस्या इतिहास बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव के आयोजन को अयोध्या के वैभव को पुनर्जनन देने वाला कदम बताया। कहा कि 2017 में जब दीपोत्सव शुरू हुआ तो हमारा विश्वास था कि अयोध्या ने ही दुनिया को दीपावली दी है। आज यह आयोजन वैश्विक स्तर पर अयोध्या की पहचान बन चुका है।

500 वर्षों के अंधकार का अंत है भव्य श्रीराम मंदिर

श्रीनारद मीडिया,  :
मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को सनातन धर्म के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक और अभिनंदनीय कार्य करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों का अंधकार दूर हुआ। पिछली सरकारों के लिए यह असंभव था, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने डबल स्पीड से इसे साकार किया। उन्होंने नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला, 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंदिर का भूमि पूजन और 22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला के भव्य मंदिर के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अयोध्या आए और श्रीरामलला के दर्शन किए। उनका संकल्प था कि ‘सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और इसे उन्होंने पूरा किया।

भारत का आधार है सनातन धर्म, विश्व का मार्गदर्शक बनने को तैयार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:
योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को भारत के अस्तित्व और वजूद का आधार बताते हुए कहा कि इसके सम्मान और गरिमा के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी के नागाओं और संतों से आह्वान किया कि वे अपने योद्धा भाव को बनाए रखें और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि भारत छेड़ता नहीं है और कोई छेड़ तो उसे छोड़ता भी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा कि बजरंगबली ने रावण के दरबार में यही संदेश दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को बर्बाद कर रहा है। भारतीय सेना की कार्रवाई में 124 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। यह गलती पाकिस्तान की है, जो आतंकियों को प्रश्रय दे रहा है। ये आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबेगा और इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है। जिसका अपना वास्तविक अस्तित्व न हो, उसकी एक निश्चित लाइफ होती है। अब पाकिस्तान का समय पूरा हो गया है।

 

 

 

लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:
उन्होंने पूर्वोत्तर अयोध्या के शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेना के अतिरित प्रदेश सरकार वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे वीरों के परिवारों को 50 लाख रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर स्मारक बनाकर सम्मान देने का काम रही है। आज अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में उत्साह और उमंग जागती है।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या को सनातन धर्म का वैश्विक केंद्र बताते हुए कहा कि आज अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में उत्साह और उमंग जागती है। दुनिया का कोई सनातन धर्मावलंबी ऐसा नहीं, जिसका मन अयोध्या की ओर न हो। उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में रहने वाला प्रत्येक सनातन धर्मावलंबी भारत आने पर अयोध्या का रुख करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अयोध्या में पहले हनुमानगढ़ी और फिर श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन की परंपरा सनातन धर्म की आस्था का आधार है। जैसे काशी में काल भैरव के दर्शन के बाद विश्वनाथ के दर्शन होते हैं, वैसे ही अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद श्रीराम के दर्शन पुण्य प्रदान करते हैं।हनुमानगढ़ी के वैभव को बढ़ाएगा श्रीहनुमत कथा मंडपम मुख्यमंत्री ने श्रीहनुमत कथा मंडपम को सत्संग, कथाओं और आध्यात्मिक आयोजनों का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह मंडपम विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ हनुमानगढ़ी के वैभव को और बढ़ाएगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने संतों और नागाओं से आह्वान किया कि वे सनातन धर्म के कार्यक्रमों को और भव्य बनाएं। सीएम योगी ने कहा कि हमें अपने मित्र और शत्रु को पहचानना होगा। जो सनातन धर्म के मार्ग में बाधा डालते हैं, उन्हें चिह्नित कर सरकार और प्रशासन को सूचित करना होगा। हनुमान जी की तरह हमें विघ्नों को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि 66 करोड़ से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और कोई भी विघ्न नहीं डाल सका। यह सनातन धर्म की ताकत है, जो विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है।
गोरक्षपीठ और अयोध्या का अटूट नाता
मुख्यमंत्री योगी ने गोरक्षपीठ और अयोध्या के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ जी महाराज, विहिप के अशोक सिंहल जी और दिगंबर अखाड़े के महंत रामचंद्र जी महाराज ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को मजबूती दी। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हम श्रीराम लला के भव्य मंदिर को देख रहे हैं। हनुमानगढ़ी ने भी इस संकल्प को आगे बढ़ाया और यह मंडपम इसका जीवंत उदाहरण है।
इस अवसर पर प्रेमदास जी महाराज, महंत संतराम दास जी महाराज, महंत मुरलीदास जी महाराज, महंत रामचरण दास जी महाराज, सरपंच रामकुमार दास जी महाराज, महेश दास जी महाराज, गौरीशंकर दास जी महाराज, संजय दास जी महाराज, बाबा राजू दास, महंत अवधेश कुमार जी महाराज, कमल नयन दास जी महाराज, देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज, रामलखन दास जी महाराज, रामानंद दास जी महाराज सहित अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, डॉ अमित सिंह चौहान, चंद्रभान पासवान, रामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के साथ ही संतजन, भक्तजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इससे पहले हनुमत कथा मंडपम के निर्माण में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इनमें अंकित जायसवाल, जय प्रकाश श्रीवास्तव, रंजीत जायसवाल, विपुल अग्रवाल, संजय सिंह, विनय सिंह शामिल रहे।

 

 

 

➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिव्यांग सशक्तीकरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य न केवल मानवीय संवेदनाओं को प्रकट कर रहे हैं, बल्कि यह भी दर्शा रहे हैं कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव को वास्तविकता में कैसे परिवर्तित कर रही है। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने ब्रेल प्रेस के संचालन में उल्लेखनीय कार्य किया है, जो आज दिव्यांगजनों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता की नींव बन रहे हैं।
वर्तमान में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत कुल 5 ब्रेल प्रेस संचालित किए जा रहे हैं। इन ब्रेल प्रेस के माध्यम से प्रदेश के दृष्टिबाधित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों की पाठ्यपुस्तकों को ब्रेल लिपि में प्रकाशित कराया जा रहा है। यह व्यवस्था न केवल दिव्यांग छात्रों को समान शिक्षा का अवसर दे रही है, बल्कि उनके आत्मबल को भी सुदृढ़ कर रही है।
हाई स्कूल तक की सभी पुस्तकें ब्रेल लिपि में उपलब्ध
विशेष रूप से लखनऊ स्थित राजकीय ब्रेल प्रेस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। यहां से उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल तक की सभी विषयों की पुस्तकें ब्रेल लिपि में उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे राज्य के सैकड़ों दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को समय पर और सही सामग्री मिल रही है। यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें मुख्यधारा की प्रतियोगी शिक्षा में कोई कमी न झेलनी पड़े। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2019 में लखनऊ ब्रेल प्रेस को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार न केवल संस्थान की गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि योगी सरकार की दिव्यांगजन हितैषी नीतियों की भी पुष्टि करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार यह दोहराते रहे हैं कि “हर नागरिक, चाहे वह किसी भी शारीरिक स्थिति में हो, राज्य के विकास में सहभागी हो सकता है, बशर्ते उसे उचित संसाधन और अवसर दिए जाएं।” इसी सोच के तहत दिव्यांग छात्रों के लिए न केवल शैक्षिक संसाधनों का विकास, बल्कि छात्रवृत्तियों, छात्रावासों और तकनीकी प्रशिक्षण जैसी अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं।
ब्रेल प्रेस को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का योगी सरकार का लक्ष्य
दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल प्रेस का संचालन इस दिशा में एक बुनियादी और प्रभावी पहल है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने में सहायक बन रहा है। सरकार का अगला लक्ष्य इन ब्रेल प्रेस को और अधिक तकनीकी रूप से उन्नत बनाना और डिजिटल ब्रेल सामग्री को भी उपलब्ध कराना है, ताकि छात्र वैश्विक स्तर की शिक्षा से जुड़ सकें। उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा को अधिकार नहीं बल्कि अवसर में परिवर्तित किया है, वह देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बनता जा रहा है।

➡️लखनऊ ।योगी सरकार की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (सीएम युवा) योजना उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और नवाचार का नया मंच बन रही है। इस योजना के तहत युवा न केवल अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं। केक मैन्युफैक्चरिंग, लॉन्ड्री, डिजिटल मार्केटिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, मिनरल वाटर प्लांट, टैटू स्टूडियो और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन जैसे विविध क्षेत्रों में ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से युवा उद्यमी आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम युवा योजना के तहत अब तक 53,000 से अधिक युवाओं के ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 40,000 से अधिक को ऋण वितरित किया गया है। यह योजना न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को भी गति दे रही है।
इनोवेटिव उद्यमों का नया दौर मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत युवा विभिन्न इनोवेटिव क्षेत्रों में उद्यम स्थापित कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत केक मैन्युफैक्चरिंग, लॉन्ड्री, डिजिटल मार्केटिंग, इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग, मिनरल वाटर प्लांट, टैटू स्टूडियो और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन जैसे क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ये क्षेत्र न केवल स्वरोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, डिजिटल मार्केटिंग और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन जैसे क्षेत्र आधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि केक मैन्युफैक्चरिंग और लॉन्ड्री जैसे व्यवसाय स्थानीय जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे 2018 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा शुरू किया गया। इसका उद्देश्य 21 से 40 वर्ष की आयु के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त और गारुंटी मुक्त ऋण, 10% मार्जिन मनी अनुदान और डिजिटल लेनदेन पर प्रति लेनदेन 1 रुपये (अधिकतम 2000 रुपये प्रति वर्ष) की सब्सिडी प्रदान की जाती है। अगले 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 2024-25 के बजट में 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, और इच्छुक युवा msme.up.gov.in या cmyuva.iid.org.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सफलता की कहानियां दे रहीं स्वरोजगार की प्रेरणा प्रभनूर कौर (कानपुर): प्रभनूर ने केक मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रशिक्षण लिया और मार्च 2025 में 4,25,000 रुपये का ऋण प्राप्त कर ‘स्वीट स्कल्प बाय कौर्स’ नाम से यूनिट शुरू की। उनकी यूनिट न केवल सफलतापूर्वक चल रही है, बल्कि उन्होंने दो महिलाओं को रोजगार भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। गीत सोनकर (कानपुर): गीत ने इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग के लिए 2,70,000 रुपये का ऋण लिया और ‘जीएस इंटीरियर एंड एक्सटीरियर’ यूनिट स्थापित की। उनकी यूनिट ने मशीनों की स्थापना के साथ रोजगार सृजन में योगदान दिया यशवंत विश्वकर्मा (ललितपुर): यशवंत ने 5 लाख रुपये का ऋण लेकर टैटू स्टूडियो शुरू किया, जिसके माध्यम से वे स्वावलंबी बने और दूसरों को रोजगार भी दे रहे है अनुराग (जौनपुर): अनुराग ने 4.5 लाख रुपये का ऋण लेकर सोलर पैनल इंस्टॉलेशन यूनिट शुरू की, जिससे तीन लोगों को रोजगार मिला अनिकेत सिंह (चित्रकूट): पहले गुजरात में लॉन्ड्री वर्कर रहे अनिकेत ने 5 लाख रुपये के ऋण से लॉन्ड्री यूनिट शुरू की। उनकी मासिक आय 30-35 हजार रुपये तक पहुंच गई और उन्होंने तीन लोगों को रोजगार दिया।
मो. मुर्शलीन (इटावा): मुर्शलीन ने 3,40,000 रुपये के ऋण से व्हे प्रोटीन यूनिट शुरू की, जिससे एक व्यक्ति को रोजगार मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना की दीपेंद्र दीक्षित (इटावा) ने दलिया प्रसंस्करण इकाइ स्थापित करने के लिए 4.2 लाख का लोन प्राप्त किया। इस उद्यम के माध्यम से अब वह दो लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

➡️लखनऊ।मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैस्टाइटिस के नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने दुधारू पशुओं में मैस्टाइटिस रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना तैयार कर बीमारी से रोकथाम के लिए निर्धारित एसओपी की जानकारी पशुपालकों तक पहुँचाई जाये। पशु आहार के मानक निर्धारण व गुणवत्ता आदि के संबंध में पशुपालन विभाग द्वारा नीति निर्धारित की जाये।
उन्होंने पशुपालकों को जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि मैस्टाइटिस के लक्षण दिखने पर पशुपालकों द्वारा तत्काल पशु चिकित्सक से संपर्क किया जाए। साथ ही, संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखने की सलाह दी जाए, ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके।
उन्होंने प्रदेश में 04 विश्वविद्यालयों को मेस्टाइटिस, बांझपन, नस्ल सुधार एवं अन्य संक्रामक बीमारियों एवं परजीवी नियंत्रण हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित करने एवं पशुपालन विभाग से समन्वय करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
इससे पूर्व, प्रमुख सचिव पशुधन श्री के० रवींद्र नायक ने प्रदेश में मेस्टाइटिस रोग के संबंध में जानकारी दी कि विभाग द्वारा संचालित मोबाइल वेटनरी यूनिट्स एवं विभागीय पशु चिकित्सालयों द्वारा पशुपालकों को दी जाने वाली पशु चिकित्सकीय सुविधा के अनुसार मेस्टाइटिस रोग के केस लगभग 10 प्रतिशत हैं। विभाग द्वारा सबक्लिनिकल व क्लीनिकल मैस्टाइटिस रोग की जांच व निदान हेतु समय-समय पर सी०एम०टी० किट एवं अन्य आवश्यक औषधियों से उपचार किया जाता है।
बैठक में पशुपालन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, विषय विशेषज्ञ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) आदि उपस्थित थे।

➡️लखनऊ। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल मानसून अच्छा (औसत से अधिक रहेगा)। केरल और पश्चिमी बंगाल में हो रही मानसून की सक्रियता से यह भी पूर्वानुमान है कि इस बार यह समय से पहले या समय से आकर पूरे देश को तर करेगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक के मानसून के सीजन में कुल बारिश के औसत का 70 से 80 फीसद प्राप्त होता है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, बारिश लिहाज से भारत इंद्र देव से मिलने वाले इस प्रसाद के लिहाज से दुनियां के कई देशों से संपन्न है। यहां चार महीने के दौरान करीब 870 मिलीमीटर बारिश होती है। उत्तर प्रदेश खासकर तराई के एक बड़े इलाके में तो इससे भी अधिक। मसलन अपने देश में पानी की नहीं इसके प्रबंधन की कमी है। हाल ही में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पूरी ने भी इस बात को स्वीकार किया। उनके मुताबिक भारत में जल संकट जल संसाधनों की कमी के नहीं उपलब्ध पानी के कुप्रबंधन के कारण है। डबल इंजन की सरकार (मोदी और योगी) का फोकस इसीलिए बारिश के हर बूंद को सहेजने का है। 2019 अटल भूजल योजना के तहत ‘कैच द रेन’ का कार्यक्रम इसके लिए ही चलाया गया था।
जल संरक्षण के मामले में यूपी देश के शीर्ष राज्यों में
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निजी रुचि के कारण उत्तर प्रदेश जल संरक्षण के मामले में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है। खेत तालाब, अमृत सरोवर, लुप्त प्राय हो रही नदियों का पुरुद्धार, नदियों के किनारे बहुउद्देशीय तालाब खासकर गंगा नदी के किनारों पर और केन बेतवा लिंक जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं इसका जरिया बन रही हैं। सरकार ने हाल ही में शहरों में बनने वाले आवासीय इकाइयों के लिए जल संरक्षण अनिवार्य कर दिया है। योगी सरकार शहरी स्थानीय निकायों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहती है कि सभी भवन निर्माण अनुमतियों में वर्षा जल संचयन संरचनाएं शामिल हों। बता दें कि तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार में उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।
खेत तालाब योजना के तहत 8500 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य
इसी क्रम में खेत तालाब योजना की सफलता को देखते हुए योगी सरकार ने इस योजना के तहत 8500 तालाब के निर्माण का लक्ष्य रखा है। सरकार को उम्मीद है कि इससे अधिकतम समय तक पानी की उपलब्धता के नाते कुल उत्पादन में लगभग 12 फीसद से अधिक की वृद्धि होगी। विशेषकर धान और मक्का के क्षेत्रफल और उपज में।
इसी मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 2023 में अमृत सरोवर योजना शुरू गई थी। योगी सरकार ने इस योजना के तहत हर जिले में 75 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा था। फिलहाल इस योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।क्यों जरूरी है जल संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम की अप्रत्याशिता बढ़ी है। कम दिन में अधिक बारिश, उसके बाद सूखे का लंबा दौर हाल के कुछ दशकों में आम बात हो गई है। इससे एक साथ बारी बारी से बाढ़ और सूखे दोनों का सामना करना होता है। एक साथ दोनों संकटों के कारण सरकार द्वारा अधिक संसाधन खर्च करने बाद भी फसलों की पैदावार अच्छी न होने से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, पानी की कमी के कारण जिन आठ देशों के फसल उत्पादन में सर्वाधिक गिरावट (28.8%) संभव है, उसमें भारत सर्वाधिक है। स्वाभाविक है कि उत्तर प्रदेश इससे सर्वाधिक प्रभावित होगा। बाकी देश जिनके उत्पादन में गिरावट संभव है वे हैं मेक्सिको 25.7%, ऑस्ट्रेलिया 15.6% संयुक्त राज्य अमेरिका 8%, रूस 6.2%,अर्जेंटीना 2.2,दक्षिण पूर्वी एशियाई देश 18 % हैं।
बुंदेलखंड के आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि बारिश की टेंडेंसी बदल रही है।
बारिश की ये टेंडेंसी भी बदल रही है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में करीब 77 वर्षों के दौरान औसत बारिश में 320 मिलीमीटर की कमी आई है। मसलन सालाना 4.2 मिलीमीटर की कमी। यह पहले के सालाना औसत 1068.4 मिलीमीटर से घटकर 800 से 900 मिलीमीटर तक आ गई है। शायद यही वजह है कि हर संभव तरीके से बुंदेलखंड में जल संरक्षण पर योगी सरकार का सर्वाधिक फोकस भी है। खेत तालाब योजना की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। सिंचाई और जलसंरक्षण की छोटी बड़ी कई परियोजनाओं से बुंदेलखंड को आच्छादित किया जा रहा है। सिंचाई के दौरान अपेक्षाकृत दक्ष विधाओं ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के उपयोग के लिए भी यहां के किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। केन बेतवा लिंक के पूरा होने पर यह इस लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी।
जल संरक्षण सीएम योगी की निजी रुचि, गोरखनाथ मंदिर में होता है जलसंरक्षण
जल संरक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निजी रुचि का विषय रहा है। उनका गृह जनपद गोरखपुर तराई के इलाके में आता है। यहां भरपूर बारिश होती है। लिहाजा जल संरक्षण के बारे में विरले ही सोचते हैं। करीब एक दशक या इससे पहले गोरखनाथ मंदिर जिससे जुड़े गोरक्षपीठ के वे पीठाधीश्वर भी हैं वहां मंदिर परिसर में उन्होंने उस समय जल संरक्षण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से परिसर में जलजमाव वाली चार जगहों को चिन्हित कर वहां 10 फीट लंबा, 9 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गढ्‌डा खुदवाया थी। इसमें 10 फीट की गहराई तक बोरिंग कराई गई। गढ्‌डे के सतह से लेकर ऊपर तक मानक मोटाई में क्रमशः महीन बालू, मोरंग बालू, ईट और पत्थर के टुकड़े भरे गए। टैंक में आने वाला पानी शुद्ध हो इसके लिए पहले इसे एक चैंबर में एकत्र किया गया। चैंबर की जो दीवार मुख्य टैंक की ओर थी उस पर प्लास्टिक की मजबूत जाली लगाई गई। पानी इससे निथरने के बाद 8 इंच मोटी प्लास्टिक की पाइप के जरिए टैंक में जाता है।
जल संरक्षण के क्या हैं लाभ भूजल बढ़ेगा, बारिश के बाद के दिनों में परंपरागत जल स्रोतों में संचित जल सिंचाई और पशुओं के पीने के काम आएगा। बढ़े भूगर्भ जल के कारण पेयजल की किल्लत भी दूर होगी।

➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू किया गया ‘निवेशमित्र’ सिंगल विंडो पोर्टल, फार्मास्युटिकल उद्योग के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस पेपरलेस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फार्मा इंडस्ट्री में अब तक 1,71,404 लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिससे प्रदेश में फार्मा उद्योग को अभूतपूर्व गति मिली है। साथ ही उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल एवं चिकित्सा उपकरण नीति, 2023 के लागू होने और केंद्रीय औषधि मानक संगठन के समन्वयन से प्रदेश के फार्मा उद्योग में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में वृद्धि हुई है। सीएम योगी की इस पहल ने यूपी के फार्मा उद्योग में न केवल निवेश को बढ़ावा दिया है, बल्कि रोजगार सृजन को भी नया आयाम दिया है।
मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में बना सिंगल विंडो पोर्टल, फार्मा इंडस्ट्री में जारी हुए 1 लाख 70 हजार से अधिक लाइसेंस
उत्तर प्रदेश में फार्मास्युटिकल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निवेश मित्र सिंगल विंडो पोर्टल और उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल एवं चिकित्सा उपकरण नीति, 2023 को लागू किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में फार्मा क्षेत्र में न केवल निवेश को प्रोत्साहन मिला है साथ ही विनिर्माण और रोजगार सृजन में भी वृद्धि मिली है।
सिंगल विंडो पोर्टल के जरिए पेपरलेस आनलाइन माध्यम से फार्मा उद्योग में पिछले तीन वर्षों में लगभग 2,845 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिसमें विनिर्माण, रक्त केंद्रों और औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का योगदान शामिल है। जिसके तहत वर्ष 2022-23 से 2024-25 के बीच विनिर्माण क्षेत्र में 167 इकाइयों की स्थापना के साथ लगभग 3,340 रोजगार सृजित हुए। रक्त केंद्रों में 195 इकाइयों के साथ औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की 32,475 इकाइयों की स्थापना के साथ क्रमशः 1,365 और 64,995 रोजगार सृजित हुए।
यूपी फार्मास्युटिकल एवं चिकित्सा उपकरण नीति 2023 के लागू होने से मिली 3.89 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी पर छूट
मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से बनाई गई उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल एवं चिकित्सा उपकरण नीति, 2023 के लागू होने से प्रदेश में फार्मा उद्योग को और बल मिला। इस नीति के तहत प्रदेश में सरकार की ओर से फार्मा इंडस्ट्री को लगभग 3.89 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी में छूट प्रदान की गई, जिसने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। परिणाम स्वरूप प्रदेश में फार्मा इंडस्ट्री की विनिर्माण इकाईयों के साथ, विक्रय प्रतिष्ठानों की स्थापना में निवेश में वृद्धि हुई। साथ ही, केंद्र सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के साथ समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम (ओएनडीएलएस) पोर्टल को भी लागू किया गया। यह पोर्टल औषधि, कॉस्मेटिक्स और रक्त केंद्रों से संबंधित लाइसेंस जारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के परिणामस्वरू उत्तर प्रदेश में फार्मा उद्योग में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिला है। यह पहल न केवल फार्मा उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है, बल्कि राज्य की आर्थिक समृद्धि और रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

➡️सुल्तानपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों पर शासन की बड़ी कार्यवाही
अधिशासी अभियंता मीटर सस्पेंड
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम हुए सस्पेंड
कार्यों में लापरवाही और शासन के अनुरूप कार्य न करने से गिरी गाज

➡️जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के असंख्य युवाओं के हित में आयु सीमा में छूट दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की
देर रात जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके लखनऊ स्थित 5, कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान जेवर के विधायक ने प्रदेश के असंख्य नौजवानों के हित में पुलिस व विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट प्रदान किए जाने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि कोविड-19 महामारी एवं अन्य परिस्थितियों के कारण जिन युवाओं की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है, उन्हें एक बार आयु सीमा में विशेष छूट दी जाए, जिससे प्रदेश के नौजवान पुलिस व अन्य भर्तियों में शामिल हो सकें।
इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी की बातों को गंभीरता से सुना और इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि यह निर्णय प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देना का काम करेगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के समक्ष मांग, उन तमाम प्रतियोगी छात्रों की ओर से उठाई गई है, जो बीते वर्षों में किसी न किसी कारणों से प्रदेश की पुलिस व अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सके और अब आयु सीमा पार कर चुके हैं।

 

 

 

➡️लखनऊ- इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यक्रम, 8 इयर्स ऑफ सक्सेसफुल गवर्नेंस विषयक सम्मेलन, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद हुए शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री दिनेश प्रताप मौजूद, सम्मेलन में उभरते हुए UP के 8 वर्ष पूरे होने पर चर्चा, MSME,कृषि निर्यात, बागवानी, पशुपालन पर हुई चर्चा, पूर्व DGP ओपी सिंह,पूर्व IAS प्रशांत सिंह रहे मौजूद, IACC चेयरमैन मुकेश सिंह ने सभी का स्वागत किया

➡️लखनऊ-आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भारी हंगामा,चेयरमैन अनिल अग्रवाल के खिलाफ उतरे छात्र,चेयरमैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, प्रशिक्षण के नाम पर 20,000 की वसूली का मामला ,कॉलेज प्रशासन पर छात्रों को धमकाने का आरोप,300 छात्रों ने किया शांतिपूर्ण विरोध, मिली हिंसक सजा,कॉलेज की ज्वाइंट सेक्रेटरी चित्रांशु अग्रवाल पर सवाल,न कोई लिखित आदेश, न प्रशिक्षण की स्पष्ट जानकारी,मामले की निष्पक्ष जांच,कार्रवाई की मांग अड़े छात्र.

➡️लखनऊ नगर निगम स्मार्ट सिटी के दावे फेल, शोपीस बनकर रह गई चंदन नगर की पार्किंग, चंदन नगर भूमिगत पार्किंग का शटर बंद है, लोग बाहर गाड़ी खड़ी करने को मजबूर , LDA द्वारा विकसित की गई थी भूमिगत पार्किंग, नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया था, रखरखाव का जिम्मा नगर निगम जोन-5 का है, भूमिगत पार्किंग का गेट बंद होने के चलते जाम.

➡️लखनऊ-यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, 87% मदरसे के छात्र-छात्राएं पास, मुंशी में 85.07,आलिम में 94.62% छात्र पास, मुंशी,मौलवी में अमेठी के आक़िब ने किया टॉप, 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल करके किया टॉप, आलिम में मुरादाबाद के फुरकान ने किया टॉप, 95% अंक हासिल करके प्रदेश में किया टॉप.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में महिलामुस्कान की हत्या का खुलासा, हत्या आरोपी पति समेत 3 को पुलिस ने किया अरेस्ट, अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या की थी, भांजे और उसकेनाबालिग दोस्त संग मिलकरहत्या की, 20 मई को पत्नी को इलाज के बहाने उन्नाव ले गया, मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा में चाकू मारकर हत्या की

➡️लखनऊ – राजधानी में नर्सिंग की छात्रा से ई रिक्शा में छेड़छाड़, ई रिक्शा में छेड़छाड़ का सीसीटीवी भी आया सामने, खुद को बचाने के लिए चलते ई रिक्शा से कूदी छात्रा, पुलिस ने ई रिक्शा चालक समेत 4 आरोपियों को पकड़ा, गुडंबा थाना क्षेत्र की कुर्सी रोड का है मामला

➡️कानपुर-किसान के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, मामले में डीसीपी, एडीसीपी साउथ टीम को सफलता,तीन हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी किसान की हत्या,साउथ ज़ोन के सजेती कुंआखेड़ा गांव की घटना.

➡️नोएडा- मनी लांड्रिंग को लेकर ED की बिल्डर कम्पनियों पर छापा, ख़रीदारों से 12000 करोड़ की धोखाधड़ी के हैं आरोप, दिल्ली, NCR और मुंबई के 15 ठिकानों पर छापेमारी जारी, जेपी एसोसिएट और उसकी सहयोगी पर एक साथ रेड , गुलशन, महागुन, सुरक्षा रीयल्टी नाम की कम्पनियों पर छापा.

➡️प्रयागराज- मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट की दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों से मांगा है जवाब, 4 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में सुनवाई.

➡️बलिया- सोनबरसा CHC केंद्र परिसर में खुले प्रसव, डिलीवरी करने वीडियो हुआ था वायरल , CMO ने जांच कमेटी का किया गठन, 24 घंटे में सीएमओ ने रिपोर्ट देने को कहा, मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी-CMO, बैरिया के सोनबरसा सीएससी का मामला.

➡️मथुरा- चौकीदार को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम , घटनास्थल का SSP श्लोक कुमार ने किया निरीक्षण, 42 वर्षीय बद्री के शव पर मिले चोट के निशान, पूछताछ के लिए चौकीदार को हिरासत में लिया गया, छाता कोतवाली इलाके के एग्रो असर धान मील की घटना

➡️सीतापुर – घर का ताला तोड़कर सवा लाख के बकरे चोरी , सात बकरी और तीन बकरे चोरी कर ले गये चोर , सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध कार व बाइक सवार, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस, महोली कोतवाली क्षेत्र के गजपतीपुर का मामला.

➡️एटा – खाद्य सुरक्षा मामलों में 117 केस दर्ज हुए, ADM कोर्ट से लगा ₹167 लाख 15000 रुपए का जुर्माना, फेल नमूनों के निस्तारण में दूसरे नंबर पर एटा, कमिश्नर संगीता सिंह ने DM और ADM किया सम्मानित

➡️कन्नौज – इंजेक्शन के बाद युवती की मौत का मामला, शासन की रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई , सीओ मनोज कुमार का संभल हुआ ट्रांसफर, सीओ सिटी कमलेश कुमार भेजे गए अलीगढ़.

➡️झांसी-दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने 2 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया,प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कैथेड्रल कॉलेज ग्राउंड का मामला.

➡️बुलंदशहर-मां ने दो मासूमों को बेरहमी से पीटा,जमीन पर पटकने का वीडियो वायरल,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,कोतवाली देहात के गांव एतमाद सराय की घटना.

➡️रायबरेली-ई रिक्शा ने पिकअप को मारी टक्कर, 2 घायल,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,बछरावां थाना क्षेत्र की घटना.

➡️इटावा- भरथना में डाक सेवकों ने किया विरोध प्रदर्शन,डाक निरीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप,कोतवाली भरथना के डाक खाने का मामला.

➡️बदायूं- अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 1 की मौत,पुलिस ने 3 घायलों को सीएचसी बिसौली भेजा,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है मामला.

➡️हरदोई- अनियंत्रित होकर सिलेंडर भरा पिकअप पलटा, घायल चालक जिला अस्पताल रेफर, साण्डी थाना क्षेत्र के उमरोली जोतपुर गांव का मामला.

➡️हरदोई-चोरी की 10 बाइक के साथ 4 अभियुक्त अरेस्ट,विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की थी सभी बाइक,10 बाइक व अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार, थाना टड़ियावां व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई.

➡️रायबरेली-बाइक सवार के ऊपर अचानक गिरा पेड़,बाइक सवार एक युवक की मौत, 1 घायल,सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️बाराबंकी- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बाराबंकी पहुंचे, MKRK कान्वेंट पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन, त्रिवेदीगंज ब्लाक में मंदिर की स्थापना भी की,सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.

➡️उन्नाव-व्यापारी के घर करीब 5 लाख की चोरी,जेवरात, नगदी और कीमती सामान ले गए चोर,छत पर सोते रह गए परिवार के लोग, सदर कोतवाली के दोस्ती नगर चौकीक्षेत्र का मामला.

यह भी पढ़े

यूपी की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना

 प्रशांत किशोर का दारौंदा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

तैयब हुसैन पीड़ित को दी जाएगी श्रद्धांजलि

कांग्रेस का तुर्किये में कार्यालय वाले बयान पर अमित मालवीय व अर्णब गोस्वामी को कर्नाटक HC से राहत

ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त

कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों का वेतन धारित

टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन 

लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!