ऑर्केस्ट्रा को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल, दो गांवों के लोगों में हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के शहबाचक और मंशाहाता गांव के लोग पुराने विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह अचानक आपस में भिड़ गये। जैसे ही इस घटना की खबर बड़हरिया पुलिस को मिली,बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया।
इस सिलसिले में उन्होंने दोनों पक्षों के तीन-तीन को हिरासत में ले लिया।जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।इस हिंसक झड़प में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक शहबचक गांव के स्व रघुनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र अमर यादव बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम मे फरमाइशी गीत को लेकर दोनों गांवों के लोगों में विवाद बढ़ गया था। यही विवाद का कारण जाता है। बता दें कि युवक अमर यादव अपने टेम्पो लेकर मंशाहाता गांव से बुधवार की रातम में गुजर रहा था, तभी उस गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर घायल कर लिया।
मारपीट की घटना से नाराज शहबाचक के ग्रामीण इस बावत पूछताछ करने के लिए गए, तो वहां दोनों गांवों के ग्रामीण आपस में जमकर मारपीट कर लिया।उसके बाद दोनों गांवों में विवाद और बढ़ गया। सूचना पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया।
पुलिस ने दोनों गांवो से तीन- तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों पर नजर बनाये हुए है।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय और जेनोसाइड कन्वेंशन क्या है?
IPCC की रिपोर्ट में भारत संबंधी निष्कर्ष चिंताजनक है,क्यों?