सेवानिवृत शिक्षक से अपराधियों ने लुटा 50 हजार रुपया
बैंक से निकासी कर पैदल जा रहे थे घर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय स्थित पी एन बी बैंक से शुक्रवार को एक सेवानिवृत शिक्षक 50 हजार
रुपया निकासी कर अपने घर पैदल जा रहे थे । पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे
और रुपया छीन कर भाग गए ।
घटना का शिकार बने शिक्षक सारी पट्टी गांव पुण्य देव उपाध्याय
बताए जाते है । घटना भगवानपुर पुरानी बाजार स्थित बंद सिनेमा हाल के समीप एन एच 331
पर की बताई जाती है । घटना के शिकार बने बुजुर्ग श्री उपाध्याय ने बताया कि वह बैंक से 50
हजार रुपया की निकासी कर जेब में रख पैदल घर जा रहे थे । इसी बीच पुरानी बाजार पार करने के बाद बंद सिनेमा हाल के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उन्हें रोक कर पूछने लगे कि जेब में शराब रखे हो । इंकार करने पर निर्माण हो रहे एक घर के पास ले जाकर जेब से रुपया छीन भाग गए । उन्होंने बताया जब तक हल्ला करते अपराधी भाग गए थे ।
इस मामले में उन्होंने थाने में आवेदन देकर अपराधियों को पकड़ने तथा रुपया बरामद करने
की गुहार लगाई है ।
ज्ञात हो कि अब तक बैंक से निकासी करने के बाद हुई कई लूट की घटनाओं का पुलिस उद्भेदन
करने में असफल रही है । जबकि इधर कुछ दिनों से रुपया छिनतई की घटना दिन दहाड़े होती रही है ।वह भी थाना मुख्यालय के करीब में ।
यह भी पढ़े
यूपी विधानसभा चुनाव में टूटे हैं कई मिथक-दिलीप सिंह
सड़क दुर्घटना में हुए घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत
भाजपा को राष्ट्र के इस महान नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई।