सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत, दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के रामप्रीत मोड़ पर गुरुवार को अपराधियों ने चार लोगो को गोली मार दिया जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों की पहचान रघुनाथपुर थाना के निखती कला निवासी अशोक पटेल तथा महाराजगंज थाना के बंगरा निवासी रामेश्वर प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान रुकुन्दीपुर निवासी अरमान अंसारी एवं जीबी नगर थाना के मिश्रवलिया निवासी सुदामा यादव के रूप में हुई है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाए हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सुदामा यादव को सिर में गोली मारने के बाद भागने लगे। वहा मौजूद लोगो ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश किया इसी दौरान अपराधी गोली चला दिए। जिसमे सुदामा यादव के साथ अरमान अंसारी] अशोक पटेल और मनीष कुमार को गोली लग गयी। जिसमे सुदामा यादव और अरमान अंसारी दो की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत हो गयी।
यह भी पढ़े
मानवता हुआ शर्मशार, 8 साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या फिर निकाल ली आंखे
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
मशरक बीडीओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी