सीवान में आपसी विवाद में महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले गुठनी थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में बुधवार की दोपहर हुई आपसी विवाद में एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। महिला दामोदरा गांव निवासी सुमित्रा देवी (62 वर्ष) बतायी जा रही है। परिजनों का कहना हैै कि घर के सामने खाली जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। उसी जमीन पर पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण रोकने के दौरान उसपर तलावर से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी गर्दन और सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में पीएचसी लाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजनों कहना है कि इस मामले की लिखित शिकायत कई बार पुलिस से की गयी थी। लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे इस तरह की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नही मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है।
यह भी पढ़े
सीवान में सरकारी राशि गबन करने के मामले में मुखिया समेत 21 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के वाहन को असमाजिक तत्वों ने ओवरटेक करके घेरा
रघुनाथपुर में परिवारिक कलह में युवक ने गोली मार की आत्महत्या
भगवानपुर में मामूली विवाद में अधेड़ की हत्या
कृषि विज्ञान केन्द्र चयनित पांच गांवो को विभिन्न प्रजातियों का बीज करा रहा है उपलब्ध