आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नही करने के विरोध में नोनिया सेना के बैनर तले थाने पर प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गत 17 दिसंबर की शाम थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में गेंहू पिसवाकर घर लौट रही मां बेटी को पीट पीटकर घायल कर देने के मामले में आरोपितों के खिलाफ अबतक कोई पुलिसिया कार्रवाई नही होने के विरोध में सोमवार को नोनिया सेना के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया .
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मारपीट के मामले में 17 दिसंबर को ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है .पीड़ितों के साथ आरोपितों ने पूर्व में भी मारपीट की थी .
पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नही की गयी जिससे आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है और वे खुलेआम गांव में घूम रहे हैं .उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घुस लेकर उन्हें बचा रही है .मालूम हो कि 17 दिसंबर की शाम मोहन महतो की पत्नी चंपा देवी अपनी पुत्री काजल कुमारी के साथ गेंहू पिसवाकर घर लौट रही थी .
इसी दौरान कामेश्वर साह के परिजनों ने हमला कर दिया था जिसमे मां बेटी घायल हो गयी थीं .मौके पर उपस्थित अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आरोपितों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ .
यह भी पढ़े
हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन
अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग
औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद
सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार