देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद के गृह रेलवे स्टेशन जीरादेई बदहालीका रोना रो रहा है
श्रीनारद मीडिया ,निशांत पांडेय ,जीरादेई(सिवान):
सीवान जिलें का जीरादेई रेलवे स्टेशन अपनी बदइंतजामी पर रो रहा है। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद के जन्मभूमि पर स्थित रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव हैं।
स्टेशन पर कही नल की टोटी टूटी हैं , तो कही यात्रियों के बैठने के लिए बने यात्री शेड भी टूटा हुआ हैं।
गर्मी शुरू हो गईं है और यात्री शेड में पंखा नही हैं। पानी पीने के लिए चापाकाल तो लगा हुआ हैं लेकिन वो भी खराब हैं।
शौचालय बना हुआ हैं। लेकिन उसमे लगे तालें यात्रियों को मुह चिढ़ाते नजर आतें हैं।
आरक्षण काउंटर विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हैं। कोरोना काल से जिन ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ वह आज तक शुरू नहीं हुआ।
साथ ही साथ रात में यात्रियों के सुरक्षा का भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं हैं।
देशरत्न के गृह स्टेशन की ऐसी स्थिति के बाद वर्षों से किसी भी पदाधिकारियों ने इसकी सुधि नही ली ।
यह भी पढ़े
असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में रखी शराब की बोतल
रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सत्रारम्भ
मेधा सम्मान से सम्मानित हुआ राहुल
सरकारी सेवकों का डीए बढ़ा, मिलेगा अधिक वेतन और पेंशन, राज्य सरकार कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
सीवान में एमएलसी उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर हुआ एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग; एक की मौत, चार घायल