रुद्र महायज्ञ में आयोजित रासलीला में भगवान का बाल स्वरूप देखकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड के भरवलिया राम खेलावन दास के पोखरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन मथुरा वृदावन से पधारे रासलीला के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की लीला को प्रस्तुत किया। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। जय नंदलाला जय श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा पंडाल गुज उठा। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप आकर्षक लीला का मनमोहक मंचन किया गया । गोकुल में नंदबाबा व यशोदा मईया के लाल कन्हैया के बाल स्वरूप का दर्शन कर महिलाओं ने भव्य आरती किया। वही कलाकारों ने मोर के पंख लगा आकर्षक नृत्य भी किया मंगल गीत भी गाए गए। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। वही रासलीला में महर्षि गर्ग का संवाद का मंचन भी किया गया। जिसे श्रद्धालुओं ने मंत्र मुग्ध होकर देखा। रविवार की रात यज्ञ मण्डप परिसर में रासलीला देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। मेला में लगे झूला पर बैठकर महिलाएं व बच्चे आनंद उठा रहे है। वहीं दुकानों से खरीदारी की जा रही है।
चोरों ने घुसकर जेवरात समेत हजारों रुपए मूल्य की संपति चोरी
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में मनी सिंह के बंद मकान में चोरों ने घुसकर जेवरात समेत हजारों रुपए मूल्य की संपति की चोरी कर ली है। इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी बबीता देवी ने दाउदपुर थाने में लिखत आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि वे सभी परिवार दिल्ली रहते हैं। जब घर पर आए तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और कमरे के सारे सामान बिखरे पड़े हैं। बक्से में रखे गए चार थान सोने व चार थान चांदी के जेवर समेत बर्तन, वस्त्र समेत आवश्यक कागजात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
यह भी पढ़े
शपथ लेते ही एक्शन मोड में मोदी, साइन की अहम फाइल
उसरी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप
गर्मी की तरह बारिश हुई तो रघुनाथपुर के डूबने की पूरी संभावना : अखिलेश पाण्डेय
बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों