पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण.

पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के प्रवक्ता चंदन जी के दादाजी का आज पहला पुण्यतिथि था इस अवसर पर उनके परिवार वालों ने गरीबों को भोजन कराने का निर्णय लिया इस कार्य में परिवार के पूरे सदस्य मिलकर सहयोग किए परिवार की महिलाएं भोजन बनाने का काम की उसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर प्रवक्ता चंदन जी और दिवंगत श्री राम साह छोटे पुत्र संजय जी इस भोजन को फुटपाथ पर तथा सड़क के किनारे रहने वाले लाचार एवं असहाय लोगों के बीच वितरण किए।


इस मौके पर संजय जी ने बताया कि हमारे पिताजी सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते थे, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले सभी सामाजिक कार्यों में सहयोग करते थे और आज उनके पहले पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर गरीबों को भोजन कराकर उनकी आत्मा को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया।

इस दौरान ट्रस्ट से अनमोल कुमार, अभिमन्यु कुमार, सचिन कारण नीतीश चंदन और संजय जी उपस्थित रहे।
अनमोल कुमार–संस्थापक सह अध्यक्ष
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल
सीवान बिहार 841226

Leave a Reply

error: Content is protected !!