खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाये जिला प्रशासन: सीपीआई
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिला में खाद की कालाबाजारी से किसानों में हाहाकार है. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला कार्यकारिणी की आज संपन्न बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह मांग की गई कि जिला प्रशासन खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाये. सभी प्रखंडों में कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों का शोषण हो रहा है और निर्धारित रेट से महंगे कीमत पर यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है.
इस पर रोक नही लगाई गई तो भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी आंदोलन करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी आगामी 19 और 20 दिसंबर को 2 दिनों का जिला मुख्यालय में सत्याग्रह करेगी. इस आशय का प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि देश में आज लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में है, महंगाई आसमान छू रही है तथा आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सरकारी संपत्तियों को ओने पौने दाम में देश के चंद उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है.
प्रस्तावित नई शिक्षा नीति से शिक्षा को निजी हाथों में सौंप कर गरीबों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है. इन्ही सवालों पर पार्टी 2 दिनों का सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें जिले भर के हजारों कार्यकर्ता और जनता शिरकत करेंगे.
बैठक में जिला सचिव सुरेंद्र सौरव, चूल्हन प्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, नागेंद्र राय, लोकेंद्र सिंह, पप्पू कुशवाहा, नंद कुमार गिरी, महेंद्र प्रभाकर, हरि बल्लभ सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, रमेश ठाकुर, जवाहरलाल मिश्रा, पप्पू कुमार राय आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता सीताराम माझी ने की.
यह भी पढ़े
एच. आर. कॉलेज, अमनौर में मनाया गया संविधान दिवस समारोह
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मशरक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
पानापुर की खबरें : संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
जलाशयों में पीड़िया विसर्जित करने के साथ संपन्न हुआ भाई-बहन का व्रत पीड़िया
सीएसपी का ताला काटकर चोरों ने की तीन लाख की संपत्ति चोरी, संचालक दहशत में
गुठनी के तरका में श्रीरूद्र महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में