नदी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर टोला गांव में सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर पर ईंट लादकर पहुंचाने जा रहा चालक अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण ट्रैक्टर नदी में जा पलटी,जिसमें दबकर चालक की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भेल्दी थाने के उमरपुर गांव निवासी सुदीश भगत का पुत्र मुन्ना भगत(20 वर्ष) है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चिमनी भट्ठा से ईट लदाकर किसी व्यक्ति के पास पहुचाने चालक कुछ मजदूरों के साथ जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही रज्जूपुर टोला के नदी बांध पर पहुंचा कि किसी वजह से ट्रैक्टर का चालक अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नदी में जा पलटी। नदी के ऊपरी हिस्से में पेड़ व जंगल के कारण ट्रैक्टर का इंजन व ट्राली ऊपर ही फंसा रहा गया अन्यथा अगर ट्रैक्टर नीचे नदी में जाती तो और बड़ी घटना हो सकती थी।
इस घटना में दबकर जहां चालक की मौत हो गई तो वहीं सवार तीन मजदूर भी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर के पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाल घटना की सूचना भेल्दी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल तीनों घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना होने पर मृतक मुन्ना के परिजनों में कोहराम मच गया। मां गीता देवी अपने पुत्र के शव से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी, बहन रितु देवी व शिवानी भी अपने भाई की मौत से गम में डूबी हुई थी। बता दें की मृतक मुन्ना अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके सहारे ही पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : डुमरसन में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम , पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
झिझड़ी महोत्सव – पानापुर में हजारों लोग बने अद्भुत मिलन के गवाह
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत-पीएम मोदी
जन समस्या को लेकर हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से हुए रु ब रु
मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?
छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया