खबर का असर : फिल्ड में पानी गिराने पर कार्रवाई में दिखे नगर परिषद के अधिकारी

खबर का असर : फिल्ड में पानी गिराने पर कार्रवाई में दिखे नगर परिषद के अधिकारी श्रीनारद मीडिया हथुआ : हथुआ नगर पंचायत के बरवा कपरपुरा खेल मैदान में गंदा पानी गिराए जाने के खबर को पाकर मीरगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मकान मालिक पर उचित कार्रवाई करने के मूड में दिखे। खबर पढ़कर एसडीएम राकेश कुमार ने इसकी जांच कर कारवाई करने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। आदेश मिलते ही नगर परिषद के जमादार को स्थल पर भेजकर पानी बन्द करने का आदेश दिया। जमादार ने कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार के आदेश पर स्थल का मुआयना किया। जांच में पाया गया कि मकान के शौचालय टंकी के रिसाव से फिल्ड में गंदा पानी जमा हो रहा है। इसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने मकान मालिक से बात कर एक सप्ताह में पानी के रिसाव को बन्द करने का आदेश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ शर्मा ने मकान मालिक से स्पष्ट कहा कि यदि पानी निर्धारित समय पर बन्द नहीं होता है तो उचित करवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फिल्ड में पानी गिराना गैर कानूनी है। मकान मालिक को समय दिया गया है यदि समय के भीतर पानी बन्द नहीं करने पर निश्चित रूप में करवाई की जाएगी। सबके लिए कानून एक समान है चाहें वे सफेदपोश हो या कोई। यह विदित हो कि खेल मैदान में गंदा पानी गिराए जाने से खेल प्रेमियों को अभ्यास करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही सुबह व शाम को भी लोग नहीं टहल पा रहे है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फिल्ड के जमीन को पकड़कर मकान बनाया गया है। साथ ही पीछे दरवाजा खोल दी गई है। जिसमें कुछ तथाकथित लोग भी शामिल है। जो दिन रात मकान मालिक की अगुआई करते है। वैसे कार्यपालक पदाधिकारी के इस करवाई से जहां मकान मालिक में हड़कंप मचा हुआ है वहीं खेल प्रेमियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इससे हम सभी निजात पा सकेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!