कोविड का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को पीएचसी में किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज को ससमय लेने वालों को सम्मानित करने का अभियान चला रखा है। इसके तहत लक्की ड्रॉ से निकले ग्यारह लोगों को बुधवार को सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले उपहार स्वरूप मिल्टन बोतल तथा मिक्सी मशीन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना है वहीं डॉ. आर के एन सहाय ने कहा कि एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। इसलिए सजगता जरूरी है। टीकाकरण से वंचित लोग टीका जरूर लें।
इस अवसर पर सोनी कुमारी को बम्पर प्राइज तथा बिहारी राम, लालती देवी,सीमा देवी, जीरा देवी, निर्मला देवी, पुतुल कुमारी, आरती देवी, मीना देवी, हरिकिशोर उपाध्याय, माधव तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर अनुप कुमार ठाकुर, गोलू कुमार, उमेश कुमार महतो, शकील खान, मनीष कुमार पांडेय, देव कुमार उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
एन्टीनैटल चेकअप को लेकर माताओं में बढ़ी है जागरूकता