सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका को दी गयी भावभीनी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और बीआरसी कैम्पस में स्थित अपग्रेडेड हाई स्कूल बड़हरिया की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी का विदाई सह समारोह का आयोजन हेडमास्टर संतोष कुमार की देखरेख में किया गया। समारोह की अध्यक्षता बीईओ शिवशंकर झा ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने किया।
बता दें कि प्रधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी के अवकाश प्राप्त करने पर बुधवार को विद्यालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि बीईओ श्री झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता है,वह जिंदगी भर शिक्षक रहता है।
सेवानिवृत्ति के बाद समाज को अपने ज्ञान से प्रकाशित करता है। वहीं पूर्व शिक्षिका लीला कुमारी ने जानकारी देते हुए बतायी कि प्राधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी का कार्यकाल बेदाग रहा है। वे विद्यालय में अनुशासन और शैक्षिक गुणवत्ता के लिए प्रयास करती रहीं। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभावती देवी ने कहा कि उन्हें सभी छात्र के अलावे विद्यालय में कार्यरत शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अभिभावक की तरह स्नेह दिया।
पूर्व बीआरपी शर्मानंद प्रसाद और शंभूनाथ यादव ने कहा कि प्रभावती कुमारी के कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और विद्यालय के प्रतिसमर्पण भाव से सभी शिक्षकों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने प्रधानाध्यापिका के कार्यकाल की भरपूर सराहना की। जबकि शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों को उनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा कमजोर पड़ती जा रही है।ऐसे में बेदाग रिटायर्ड कर जाना बड़ी उपलब्धि है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक दीपेश शर्मा, रमाशंकर सिंह,मो इमामुद्दीन नूर, हारुन रशीद,श्यामदेव यादव,जीतेंद्र कुमार, मनोज ठाकुर, दिलनवाज अहमद, गुफरान हसन हादी,सत्येंद्र पांडेय, चंदा कुमारी, साधना कुमारी, शबनम खातून, अनिल मांझी, रामनरेश राम, हरिओम नारायण, द्वारिका राम, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे। सेवानिवृत प्राधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी ने विदाई सह सम्मान समारोह में आये हुए सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं के अभार व्यक्त करते हुए छात्र- छात्राओं को आशीष दिया। मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंगवस्त्र और उपहार से सम्मानित कर उनके स्वस्थ जीवन और मंगलमय भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
क्या ट्विन टावर का टूटना भ्रष्ट बिल्डरों को सबक है?
बिहार में आंदोलन पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
सीवान के पवन जी के दुकान का पड़किया नहीं खाया तो क्या खाया?
हटाए गए बिहार के वारंट वाले कानून मंत्री कार्तिक कुमार