बिहार में डकैतों और पुलिस में एनकाउंटर, बम का जवाब गोली से और दो अपराधी हो गए ढेर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी एसपी ने बताया कि डकैती की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम भेजी गई। डकैत पूरी तैयारी में आए थे। वो गैस कटर से लेकर खनती टांगी, बम लेकर पहचे थे। पुलिस जैसे वहां पहुंची पुलिस टीम पर बम से हमला कर दिया मोतिहारी पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई। यह करीब एक घंटे तक चला, इसमें डकैतों ने 14 से अधिक बम धमाके किए। वहीं पुलिस की ओर से करीब 25 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है।
इसमें दो डकैत की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन डकैत घायल हो गए। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरणहिया की है। रविवार मध्य रात्रि करीब दो बजे के करीब अरुण सिंह के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक घर में डकैती करने आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। अचानक डकैतों ने पुलिस पर बम से हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिलसकर्मियों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं, खून के धब्बे भी दिखे
इसके बाद मोतिहारी एसपी ने फौरन सदर एएसपी राज के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसके बाद टीम फिर से गांव पहुंची। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो डकैत की मौत हो गई।
वहीं पुलिस मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। खून के धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम ने बम स्क्वायड को बुलाया है जख्मी जवान का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज डकैतों के बम से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल में 45 वर्षीय बलराम सिंह, 24 वर्षीय सुभम कुमार, 25 बिट्टू कुमार शामिल हैं। इधर, पुलिस की गोली से मृतक डकैतों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही उसकी पहचान करने में जुटी है नेपाल पुलिस से संपर्क कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी राज, सिकरहना, अरेराज एसडीपीओ के साथ घोड़ासहन, चिरैया, मुफ्फसिल, पिपरा कोठी, ढाका, बंजरिया सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। एसपी ने बताया कि डकैती की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम भेजी गई। डकैत पूरी तैयारी में आए थे। वो गैस कटर से लेकर खनती टांगी, बम लेकर पहचे थे। पुलिस जैसे वहां पहुंची पुलिस टीम पर बम से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई इसमें दो डकैतों की मौत हो गई। यह नेपाल सीमा दो किलोमीटर पहले की घटना है। सीमा के तरफ से खून गिरा हुआ है। जिससे साफ हो रहा है कि और लोग भी घायल है। नेपाल पुलिस से संपर्क कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के आदेशानुसार आद्य भगवत्पाद के टूटे विग्रह को ढका गया
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
पानी के लिए मचा हाहाकार, नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही पीने की पानी
स्वतंत्रता जी महाराज के 76वें जन्मोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का होगा आयोजन