चिरान्द विकास परिषद एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में चल रहे भोजन शिविर का समापन
# बाढ़ प्रभावित लोगों ने गंगा विकास एवं पत्रकार संघ को किया सुक्रिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
गंगा के दियारा क्षेत्र मे 2021 के आये बाढ से सबसे ज्यादा तबाही हुई। लोगो के घर मे आचानक पानी घुसने से पशु व अन्य ग्रामीणो के सामने सबसे बडी समस्या भोजन की हुई।अपनी जान-माल की रक्षा हेतु लोग ऊॅचे स्थान और सडक के किनारे तिरपाल टाॅग कर अपने जान-माल की रक्षा किये।
सदर प्रखंड के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के दियारा क्षेत्र की बाढ के विभिषिका को देख नीजी क्षेत्र के लोग मदद को सामने आये।चिरान्द विकास परिषद के सचिव सह गंगा समग्र उत्तर बिहार के प्रांत के सह संयोजक पत्रकार श्रीराम तिवारी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के व चिरनान्द विकास परिषद के तत्वधान मे निःशुल्क भोजन शिविर व चिकित्सा शिविर लगाने का त्वरित निर्णय लिया और तेरह अगस्त से दयालचक निवासी संटु तिवारी के दरवाजे पर हजारो लोगो के लिए भोजन शिविर चलाना शुरू कर दिया।
भोजन शिविर मे उनके साॅथ राम कृष्ण आश्रम के सन्त स्वामी दिव्यात्मा नन्द महाराज राशेश्वर सिंह,श्याम बहादुर सिंह,रघुनाथ सिंह,अशोक प्रेरेव,ज्योति कुमार,आनंद कुमार,हरिद्वार सिह,तारकेश्वर सिह,श्याम बहादुर सिंह,सुमन साह,सुखल साह सहित दर्जनो कार्यकर्ताओ ने शिविर मे बाढ पीड़ितो का सेवा कर दिल जीता और उनके आशीर्वचन प्राप्त किए।लोगो को आवश्यक उपचार व निःशुल्क दवावे भी शिविर संचालको के माध्यम से प्रदान किया गया।पानी घटने के साॅथ ही लोग अपने अपने घर लौटने लगे और शिविर पर से उनकी निर्भरता समाप्त होने लगी।
नीजी कोष से दयालचक मे चलाये गये भोजन शिविर की प्रशंसा हर तरफ सुनने को मिल रही है।आपदा के समय सरकारी राहत पर ठिकरा फोरने वाले सक्षम लोगो के लिए यह वाकई प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।सरकार की जबतक मदद पहुंचती है तबतक बहुत देर हो जाता है।आपदा के समय आम लोगो के जान माल की रक्षा हेतु सक्षम व आपदा से अप्रभावित लोग सदर मे चलाये गये निःशुल्क शिविर से प्रेरणा ग्रहण कर आगे आना शुरू कर दे तो बहुत हद तक आचानक आने वाले आपदा से आम लोगो के जान माल की रक्षा संभव है।
यह भी पढ़े
धोखाधड़ी कर खाते से पैसे उड़ा लिए जाने से लोग परेशान.
बिहार के पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा.
जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्या है इसका मतलब ?
बड़हरिया में आरसीएम अंडरवर्ल्ड शॉप का हुआ उद्घाटन