हवनयज्ञ कर वर्ष 2024 की दी गयी विदाई
माता पिता के सेवा का लिया गया संकल्प।
` पितरौ ध्यान लोकस ` मंदिर के लिए भूमि चयन.
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई विजयीपुर गांव के पंचशील नगर मेँ मंगलवार को हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2024 की विदाई की गई तथा नवीन वर्ष की आगमन का स्वागत करते देश में शांति व सद्भावना की कामना की गई ।
सर्वप्रथम माता पिता के सेवा का प्रतीक ध्वज फहराया गया फिर ” पहचान ” पुस्तक की पाठ कर माता पिता के सेवा का संकल्प ले ,हवनयज्ञ सम्पन्न किया गया । सभी उपस्थित लोगों ने साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये प्रार्थना को लिखा उसके बाद गायन किया साथ ही नित्य मालिक व माता पिता की प्रार्थना लिख कर करने का संकल्प लिया ।
पितरौ ध्यान लोकस मंदिर के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दुनिया में माता पिता की सेवा से बढ़कर न कोई सेवा है न कोई पूजा ।जिस घर में माता पिता दुःखित हो ,पुत्र सम्मान न करता हो उस परिवार में कभी भी शांति व सुख नहीं हो सकती ।
उन्होंने बताया कि जीवन नाटक है हम सब अभिनय कर रहे है इस परिस्थिति में अपने समय व ऊर्जा को सतअभिनय में बिताया जाये ताकि जीवन का वास्तविक आनन्द मिल सके । परिणाम की चिंता किये बिना बेहतर प्रयास करते रहना ही कर्मशील मनुष्य का लक्षण है ।
श्री सिंह ने बताया कि हवन से पर्यावरण संरक्षण में लाभ होता है तथा विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निरोधक होता है ।नूतन वर्ष में नवीन कार्यो व कामनाओं का संकल्प ले ,सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण में अपनी ऊर्जा खपत की प्रयास करना चाहिए ।
इस मौके पर आरती सिंह, मु शैल, प्रियंका कुमारी, दीपू,समीक्षा कुमारी, कौशिक कुमार, विराट प्रताप, आर्यन, प्रियांशु, त्रिसा, काव्या, अक्षरा, कृतिक आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
कावरिया संघ के अध्यक्ष के निधन पर शोक की लहर
उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल (बामी) मछली
नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
2025@ नव वर्ष के जश्न को लेकर विशेष प्रबन्ध
गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का किया खुलासा, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर