आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन के मामले में मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)ः
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र भीखमपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जफरुन बेगम पति हनीफ अंसारी के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभन देकर मत हाशिल करने के आरोप में शनिवार को आरओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन के अनुशंसा पर सेक्टर पदाधिकारी मनोज शुक्ल ने थाने में आवेदन देकर आचार आदर्श संहिता का उल्लंघन करने आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।ज्ञात हो कि शुक्रवार के संध्या में छठ पूजा की सामग्री भर प्रत्याशी के नाम छपे थैला में बच्चों के माध्यम से वितरित करने का फोटो वायरल होने के मामले में जांच कर सेक्टर पदाधिकारी ने चुनाव आचार आदर्श संहिता का उल्लंघन पाया था । शुक्रवार को पूरे दिन यह मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा ।
जिस पर आर ओ सह बी डी ओ ने संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश सेक्टर पदाधिकारी को दी थी । सेक्टर पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी । जिसमे पाया गया कि मामला सत्य है ।
यह भी पढ़े
बिहार में बदल जायेगा इन 20 शहरों का चेहरा, नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम
कहाँ सज गया सलमान, शाहरुख और दीपिका के नाम से बाज़ार?
खतरनाक घाटों को अन्यत्र किया जाएगा शिफ्ट–बीडीओ
वनों की कटाई पर क्या पूर्ण पाबंदी होगी?