जयनगर में स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धू-धूकर जलने लगी बोगी

जयनगर में स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धू-धूकर जलने लगी बोगी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में शुक्रवार (15 दिसंबर) को आग (Fire) लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. आग प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी पवन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11062) की एसी बोगी बी1 में अचानक से लग गई. यह घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की है. आग पकड़ते ही बोगी धू-धूकर जलने लगी. आग लगने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना किया गया.

घटना के बाद एसी बोगी के शीशे को तोड़ना पड़ा
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण के ट्रेन में आग लगी थी. दोपहल करीब 12-1 बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी जयनगर से मुंबई जाने वाली ट्रेन पवन एक्सप्रेस के एसी बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुआं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगीं. बोगी के धू-धूकर जलने के बाद अफरातफरी मच गई. आग की सूचना रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. उन्होंने एसी बोगी के शीशे को तोड़कर और फिर हैडेंट के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन

आग लगने से एसी बोगी के परदे जल गए, लेकिन अन्य सामान के जलने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के बाद गाड़ी निर्धारत समय पर मुंबई के लिए रवाना नहीं हो पाई. ट्रेन निर्धारित समय 1 बजकर 10 मिनट के बदले करीब 1 घंटा 26 मिनट के विलंब से 2 बजकर 26 मिनट पर जयनगर से मुंबई के लिए रवाना हो पाई. घटना में यात्री या किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर यात्री सवार थे. इसी बीच आग लगी. खिड़की का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया. खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से कोई वजह बताते हुए बयान जारी नहीं किया गया था.

यह भी पढ़े

 ग्यारह हजार के बिजली की तार गिरते ही लोगो मे अफरा तफरी मंचा गई 

मशरक की खबरें :  सारण के मशरक में  दो कमरे मेंं होती है  8 वीं तक पढ़ाई

   देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है-विधायक 

संसद की सुरक्षा में चूक के ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा को लेकर बड़ा खुलासा, पिता और भाई ने बताया ‘असली सच’

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव में तीन लोगों ने किया नामांकन

Leave a Reply

error: Content is protected !!