बल्हा अलिमर्दानपुर से छापेमारी में पांच लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बल्हा अलिमर्द न पुर गांव में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक घर के पीछे
से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि धंधेबाज
कमल चौधरी के घर से प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार एवं रजनी कुमार दलबल के साथ छापेमारी
की । जहां से धंधेबाज कमल चौधरी भागने में सफल रहा । इस मामले में कमल चौधरी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े.
भगवानपुर हाट प्रखंड में किस पंचायत में कौन मुखिया बना, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
दुल्हन शादी के दौरान बोली- नाइट सूट में लूंगी फेरे, वायरल हुआ वीडियो
भगवानपुर हाट के किस पंचायत से कौन बना बीडीसी, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर