नदी में डूबने से पांच वर्षीय बच्ची  मौत, घंटों प्रयास के बाद भी नहीं मिला शव

 

नदी में डूबने से पांच वर्षीय बच्ची  मौत, घंटों प्रयास के बाद भी नहीं मिला शव

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर  थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थिति विशुनपुरा धरहरा मही नदी पुलिया से गिरकर एक पांच वर्षीय बच्ची की हुई मौत,घटना मंगलवार की सँध्या की है।मृतक बच्ची विशुनपुरा गांव के पप्पू साह की पुत्री परी कुमारी बतायी जाती है।बच्ची एक भाई के बीच तीन बहनों में दूसरी थी।

स्थानीय गोताखोरों ने नदी में प्रवेश कर काफी खोज बिन किया पर बच्ची का शव बरामद नही हुआ।सूचना मिलते ही सीओ मृत्युंजय कुमार पहुँच घटना का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ को बुलाने के लिए फोन किया।पीड़ित परिजनों का घर नदी से सटा हुआ है बच्ची घर के दरवाजे के पास अपने छोटे भाई के साथ खेल रही थी।

हमेशा की तरह खेलते खेलते नदी पुलिया के पास खेल रही थी,दोनों बहते पानी को देखने लगे इसी क्रम में बच्ची का पैर फिसल गया,जिससे वह पानी मे डूब गई,बच्चे रोते हुए घर के परिजनों को बताया,परिजन आनन फानन में आकर नदी में गोता लगाए,घण्टो खोज

बिन के बाद भी बच्ची का शव नही मिला,घटना की सूचना मिलते ही लोगो की हुजूम जुट गई।सीओ ने एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर बच्ची का शव खोजने में जुटे,समाचार लिखे जाने तक बच्ची का शव बरामद नही हुई थी।बच्ची की मौत से माता पुतुल देवी दादा कमल साह काफी बिलख बिलख के रो रहे थे।

 

यह भी पढ़े

बन्दूक लेकर बैंक पहुंचा साधु, बेटी की पढ़ाई के लिए लोन न मिलने से नाराज था

मशरक की खबरें :  दवा दुकान में ताला काट चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर 

​​​​​​​यूट्यूबर भी बिना सहमति के नहीं कर सकते रिकॉर्डिंग

सुशील मोदी को जान मारने को मिली धमकी

साइबर कैफै से लेकर बंद कमरों तक फैल रहा सट्टा मटका का कारोबार,कैसे ?

जबरदस्ती छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, कई दिनों तक करता रहा घिनौना काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!