दो दिनों से सीवान का  हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत

दो दिनों से सीवान का  हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत

श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, छपरा (बिहार):


सीवान के प्रवीण सिंह का हाथी छपरा के अपने ही महावत को मार पिछले दो दिनों से एक गांव से दूसरे गांव घूम रहा है।उसे पकड़ने का सारा प्रयास असफल देख लोग दहशत में हैं।

सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसागढ़ गांव के हाथी का महावत शहबान मियां अपने दो पुत्रों के साथ चारा काटने रीठ गांव गया था।

उसी दौरान हाथी पर बैठे महावत के एक पुत्र को हाथी ने फेंक दिया।काबू में कर रहे शहबान का सर कुचल कर जान से मार दिया।शोर गुल मचने पर हाथी चार चिघाड़ते हुए घुमने लगा।

मौके पर पुलिस पहुंची और जूटी भीड़ को संभालते हुए हाथी मालिक को बुलाया।

संवाद प्रेषण तक दूसरे दिन शुक्रवार की शाम हाथी घटना स्थल से चार किमी दूर एकमा राजापुर गांव के चंवर में वह विचरण कर रहा था पर हाथी मालिक के आदमी और हाथी पकड़ने वाले विशेषज्ञ सभी असफल थे।जिससे लोगों में भय के साथ भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़े

 सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र  इंदौर के बने पुलिस कमिश्‍नर 

अमनौर प्रखंड के किस पंचायत से  मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!