वाराणसी में 9 एमएम के देशी तमंचे के साथ चार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल बरामद
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी के क्रम में भेलूपुर पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए बाइक चोरों के पास से एक .9 एमएम की पिस्टल बरामद की है और उनकी निशानदेही पर चार चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए चोरों में एक चोर नाबालिग है।
इस सम्बन्ध में भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सब इन्स्पेक्टर वेद प्रकाश यादव ने मुखबिर की सूचना पर कंकड़हवा बीर बाबा मंदिर के पास से चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों में से एक बाल अपचारी (नाबालिग) भी। इनके पास से एक .9 एमएम का देशी तमंचा भी बरामद हुआ है।
पकड़े गए चार में से तीन अपराधी क्रमशः रवि कुमार निवासी ग्राम दियां थाना मोहनिया, कैमूर, बिहार, संदीप कुमार निवासी रामचंदीपुर थाना चौबेपुर और विशाल निवासी रामचंदीपुर थाना चौबेपुर के निवासी हैं। इनके पास से 4 चोरी की बाइक बरामद की गयी है। फिलहाल बाल अपचारी को बाल सुधर गृह और अन्य को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।