चार स्थानांतरित शिक्षकों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय कैलगढ़ के चार स्थानांतरित शिक्षकों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इनमें पंकज कुमार शर्मा, ऋषिकेश तिवारी, मुकेश कुमार और यासमीन बानो शामिल हैं। प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है।
वह जीवन के अंतिम समय तक समाज हित में कार्य करता है। नौकरी पेशा में स्थानांतरण स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश तिवारी, मुकेश कुमार और यासमीन बानो का बीपीएससी पास करने के उपरांत स्थानांतरण होना खुशी की बात है। सर्व प्रथम विद्यालय परिवार के समस्त लोगों ने सभी स्थानांतरित शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लीलावती कुमारी, मंजर इमाम हसन, पूनम कुमार, बलिस्टर यादव, पूनम वर्मा, अखिलेश सिंह,शमसुल हक, सुर्मिला कुमारी, सरिता कुमारी, नेहा,रिंकू कुमारी, यासमीन बानो सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कामिल हुसैन ने किया।
यह भी पढ़े
वर्तमान में लाल सागर और पनामा नहर में मुख्य मुद्दे क्या हैं?
दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की जन्मदिन की शुभकामना
साध्वी ऋतंभरा का वात्सल्य ग्राम अनाथ बच्चों एवं परित्यक्त महिलाओं का है आश्रय स्थल
पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना क्या है?