जीरादेई के मुईयां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मुइयाँ बाजार में बुधवार को निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें चर्म रोज विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार पाठक (एमबीबीएस एमडी), फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार नीरज (एमबीबीएस
डीजीओ), कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार(एमबीबीएस एमएस) , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विकास (बी डी एस), फिजिशियन एव शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद इरसाद हुसैन (एमडी, एम सी आई) ने सैकड़ाें लोगों का स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिए ।
इस शिविर में लगभग पांच सौ लोगों का ईलाज किया गया । शिविर का आयोजन आदित्य पाठक ने किया था।
शिविर को सफल बनाने में व्यवस्थापक सुजीत यादव, पियूष सिंह(छोटू) , राजन तिवारी ,रजनीश सिंह, अमरेंद्र यादव, शेषनाथ सिंह, ई अंकित मिश्र,विकास सिंह, प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
डॉ अजय कुमार पाठक ने बताया कि मानव सेवा ही एक चिकित्सक का कर्तव्य है जिसका निर्वहन उक्त निःशुल्क शिविर में सभी चिकित्सकों ने किया ।
यह भी पढ़े
टीबी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने की आवश्यकता
मशरक की खबरें : छः माह से वेतन नहीं मिलने से मशरक नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार