महिला सफाई कर्मियों व अन्य महिलाओं के बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड व मास्क वितरित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान रेलवे स्टेशन की सफाई अभियान में लगी महिलाओ को महिला जन सेवा समित की अध्यक्षा रूपा पटेल ने सैनेटरी पैड व मास्क का मुफ्त मे वितरण किया। समिति की अध्यक्षा रूपा पटेल ने कहा कि ये सब बेहद कमजोर वर्ग महिलाए हैं। इनको हमेशा समय-समय पर समाज के हर संपन्न व संभ्रांत लोगो को आगे आकर मदद करनी चाहिए।
रश्मि व रूपा पटेल आदि ने अपनी जेब खर्च से कुछ कुछ पैसे बचाकर समय समय पर समाज हित में कुछ ऐसा करती रहती हैं जिसे उन्हें बहुत खुश मिलती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ रखना है। इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं।प्रधानमंत्री की इसी सोच को आगे बढ़ाने में रुपा पटेल ने एक छोटा प्रयास किया।
उन्होंने सीवान स्टेशन पर सफाई में जुटी महिलाओं तारा देवी,बसंती देवी, मानसी देवी, दुर्गा देवी, निर्मला देवी स्वाती देवी, ज्ञानती देवी सहित दर्जनों महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड और मास्क वितरित किया।
यह भी पढे
मशरक की खबरें : खरीफ महाअभियान शिविर में किसानों को मिला धान की उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण
पानापुर की खबरें : बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रक पकड़ाया
पानापुर की खबरें : बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रक पकड़ाया
सी एस पी बैंक से 3 अपाची सवार अपराधियो ने लगभाग 47 हजार नगद लुट लिए