एकमा में शौच करने गई आधा दर्जन महिलायें ट्रेन की चपेट में आई एक की मौत अन्य घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ छपरा (बिहार)
।छपरा-सिवान रेलखंड पर नवादा पंचायत के चड़वा गांव के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई है। जब कि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतिका लक्ष्मण यादव की पत्नी 30 वर्षीय पूनम देवी बतायी जाती है। बताया जाता है कि चड़वा के करीब
आधा दर्जन महिलाएं सुबह में शौच करने के लिए रेलवे लाइन की ओर गई थी।तभी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतिका के तीन बच्चे हैं जो अभी छोटे हैं। घटना के बाद
मृतिका के परिवार में हाहाकार मच गया है। जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने घटना की जानकारी ली। वहीं निवर्तमान मुखिया गणेश साह एवं समाजसेवी भिखारी यादव ने दुख प्रकट किया है।
यह भी पढ़े
क्या महिलाओं और बच्चियों के लिए सर्वाधिक असुरक्षित राजस्थान है?
सरकार शिक्षकों को कम से कम गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाए।
वाराणसी में काशी विद्यापीठ की 18 सितंबर की परीक्षाएं स्थगित, प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई गई
भेदभाव की रूढ़ी परंपरा को सदियों से मिटाता लंगर,कैसे?