गोपालगंज पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत 03-06-23 को रात्रि तकरीबन 11:00 बजे गोपालगंज बड़हरिया रोड नियर अपूर्णांक पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा हीरो होंडा मोटरसाइकिल लूट लिया गया था तथा दिनांक 30-05-23 को कुचायकोट थाना अंतर्गत कोनहुवा मोड़ के आगे लगभग 10:40 बजे रात्रि मैं प्रभात कुमार दुबे से चाकू का भय दिखाकर अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा कैमरा सेट मोबाइल एवं पर्स लूट लिया गया था कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुए थावे थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया एवं लूटने वाले दोनों अपराधियों तथा रिसीवर को गिरफ्तार किया गया तथा कुचायकोट थाना कांड संख्या 260/23 के लूट कांड का भी पुलिस ने खुलासा कर लिया है गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है साथ ही साथ सभी गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त की सूची
रब्बेआलम पिता मोहम्मद हाशिम व सुडडु कुमार कुमार पिता चंदेश्वर साह व अमरेश यादव पिता स्वर्गीय सतन यादव व अजीत कुमार पिता पिंटू शाह सभी ग्राम अदमापुर थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज व शुभम कुमार पिता राजेश कुमार पांडे ग्राम चिट्ठी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज
सामान बरामद
एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व एक लूटा हुआ मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन
छापेमारी दल के सदस्य
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रांजल व परिo पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय थानाध्यक्ष कुचायकोट व इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय नगर थाना व शशि रंजन कुमार थानाध्यक्ष थावे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार नगर थाना सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव तकनीकी शाखा प्रभारी व सब इंस्पेक्टर आशुतोष रंजन नगर थाना सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार मिश्रा कुचायकोट थाना व पिंटू कुमार थावे थाना व आमिर हुसैन नगर थाना व प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा व दिवाकर नाथ चौधरी व अनिल कुमार रहे शामिल
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस ने हवाला से पैसा मंगाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को पकड़ा
राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो का मनाया जन्मदिन
Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने लिया खतरनाक रूप
जन समाज को फ्री योजनाओं का लाभ कैसे मिल रहा है?
दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली
बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में दी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई
भगवानपुर हाट की खबरें : महमदा के महादलित टोला में आग लगने से तीन घर जले