गोपालगंज की खबरें : शराब मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के सलेहपुर गांव से शराब मामले के प्राथमिकी अभियुक्त उमेश महतो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर शराब बिक्री में शामिल होने के आरोप मे सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
शादी की नियत से एक युवती को किया गायब
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव से शादी की नियत से एक युवती को गायब कर दिए जाने की सूचना है ।इस मामले में युवती के मामा के बयान पर सिधवलिया थाने में अज्ञात के विरुद्ध युवती को की गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में हुई मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में राजपति देवी, सुरेंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह और संजीव कुमार है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।
कोरोना महामारी पर नियंत्रण कराने के लिए टीकाकरण की सलाह दी गयी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लोगों को जागरूक कर कोरोना महामारी पर नियंत्रण कराने के लिए टीकाकरण की सलाह दी जा रही है ।ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाने की जिम्मेवारी भी कर्मियों को दी जा रही है ।किंतु टीकाकरण वैक्सीन के अभाव के कारण टीकाकरण केंद्र से लोग बैरंग लौट रहे हैं ।जिस कारण लोगों में विभाग के प्रति क्षोभ व्याप्त है। कोरोना वैक्सीन के अभाव में एक प्रखंड के कई स्थानों पर चलने वाले टीकाकरण कार्य बुधवार को केवल पीएसी पर ही हुआ ।इसका वजह सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलना बताया जाता है ।वैक्सीन के अभाव में एडिशनल पीएचसी महम्मदपुर और अन्य टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कार्य भी बुधवार को बाधित रहा ।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी