हरनाथपुर की लाडली मैट्रिक की परीक्षा में लायी 439 अंक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी दारा सिंह की पुत्री लाडली कुमारी ने मैट्रिक में 439 अंको के साथ फर्स्ट डिवीजन से पास हुई
है.जिसे परिजनों ने मिठाई खिलाकर लाडली को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
मालूम हो कि लाड़ली कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल पड़री की छात्रा हैं।
यह भी पढ़े
जी बी नगर के नथनपुरा में ट्रक व वैगेन आर की टक्कर,साईकिल सवार की र्ददनाक मौत
शांत मन जरूरी है; हर समस्या, हर संकट से जूझने के लिए,क्यों?