अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतारा.
प्रशासन, नकली नोट के तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद अपने चचेरे भाई सुनील को इसकी सूचना दी थी। पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, करीब सात साल पहले अनिल ने ओडिशा निवासी रश्मि से प्रेम विवाह किया था। इससे पहले अनिल बुलंदशहर के श्रीनगर गांव में परिजनों के पास रहता था। दंपति एक साल पहले ही दिल्ली आए और रोहिणी सेक्टर 16 में किराए के मकान में रहने लगे। रश्मि बवाना स्थित फैक्ट्री में और अनिल प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में करने लगा।
इस बीच फैक्ट्री में ही रश्मि की दोस्ती बबलू नाम के एक युवक से हो गई, जिसे लेकर दंपति के बीच में लड़ाई होती रहती थी। यह सब बातें अनिल अपने भाई सुनील को बताता था। इस बीच अनिल शनिवार को किसी काम से बाहर गया था।
रविवार सुबह अनिल घर लौटा तो उसने बबलू को घर में देखा। इसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। करीब दो बजे उसने सुनील को फोन कर सारी घटना बता दी और फिर फोन बंद कर दिया। इसके बाद सुनील ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी की लोकेशन बिहार-यूपी की सीमा के पास बताई जा रही है।
अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतारा.
बिहार के पूर्वी चम्पारण में नकली नोट के वांछित तस्कर सुधीर कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित कोरैया वार्ड नंबर-10 का रहने वाला सुधीर कुशवाहा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के टारगेट पर था. एनआईए ने देश भर में नकली नोट के तस्करी में उसके संलिप्त होने के प्रमाण के बाद उसपर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि सुधीर झरोखर से घोड़ासहन और मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहा है. इस सूचना के बाद मोतिहारी पुलिस की टीम सक्रिय होकर उसका पीछा किया और उसके हर गतिविधि पर नजर बनाये रखा. आखिर में मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया.
सुधीर नेपाल के वीरगंज में रहकर नकली नोट का रैकेट चला रहा था
बताया जा रहा है कि पूर्वी चम्पारण जिले के झरोखर गांव निवासी सुधीर कुशवाहा नेपाल के वीरगंज में रहकर नकली नोट का रैकेट चला रहा था. इसके पूर्व सुधीर को नेपाल के बारा जिला में दो नेपाली नागरिको के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब नेपाल पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 77 हजार 300 रुपये भारतीय फेक करेंसी और 15 लाख 39 हजार 600 नेपाली रुपये बरामद किये गये थे. देश के कई हिस्सो मे भी नकली नोट के कारोबार में इसके संलिप्त होने के प्रमाण मिलने के बाद एनआईए की टीम को तस्कर सुधीर कुशवाहा को तलाश रही थी.
एनआईए ने वर्ष 2015 में सुधीर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. एनआईए ने केस नंबर आरसी 15 /2015 में फरार चल रहे तस्कर सुधीर कुशवाहा के ऊपर आइपीसी की धारा 419,420, 489, 489 के तहत कई संगीन मामला दर्ज किया था. जिसमें ये लगातार फरार चल रहा था. एनआईए ने सुधीर के घर पर 12 नवंबर 2019 को इश्तेहार चस्पा किया था. इसके साथ ही उस पर दो लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि सुधीर की गिरफ्तारी के बाद नकली नोट के कारोबार से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है.
- यह भी पढ़े……
- ट्यूशन टीचर को रेप केस में 20 साल सजा.
- मशरक की खबरें : बकरीद पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, शरारती तत्वों पर पुलिस की है नजर
- घर के निकट बगीचे में झूलता मिला पति का शव.