रसूलपुर माधोपुर में मनौती पूर्ण होने पर छठ घाट तक सरपट यात्रा की व्रतियों ने.
श्रीनारद मीडिया सागर कुमार,रसूलपुर,सारण
रसूलपुर थाना क्षेत्र में लोक महापर्व छठ पर छठ व्रतियों में आस्था और श्रद्धा देख लोग नतमस्तक हो गये रसूलपुर थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में मनौती पूर्ण होने पर दो भाइयों संजय उपाध्याय व विजय कुमार उपाध्याय छठ व्रतियों को घर से छठ पूजा स्थल तक सरपट होकर जाते देख लोगों के दिल में भक्ति भावना हिलोर लेने लगी।पटना से छठ मनाने आये पटना सेंट्रल स्कूल के संगीत शिक्षक अजय उपाध्याय मुन्ना जी ने बताया छठ माता में अपरम्पार शक्ति होती है।तन मन से समर्पित उपासकों की मनौती छठ मा पूरी करती हैं।
नदी ,नहर पोखरे ,मंदिरों आदि छठ स्थलों को रंग बिरंगी सजावटें की गईंं व गाजे बाजे और पारम्परिक गीतों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।स्थायी निवास करने वाले ग्रामीणों के साथ परदेशों से आये आप्रवासियों ने मिलजूल छठ पूजा की खुशियां बांटी।बाबा दूधनाथ मंदिर नवादा, बाबा मोहब्बतनाथ मठिया, बाबा दुर्गेश्वरनाथ मंदिर व प्राचीन गणेश शिव मंदिर रसूलपुर, मनसापूरण दुर्गा मंदिर माधोपुर आदि मंदिर परिसर में स्थापित छठ मंदिरों को विशेष तरीके से सजाया गया और पूजा अर्चना की गई।
- यह भी पढ़े……
- प्राचार्य डा सुनील ने अप्रवासियों से छठ गांव पर ही मनाने का किया आह्वान.
- स्थानीय सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के निर्देशन में हुआ छठ पूजा.
- मशरक में 28 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद, धंधेबाज फरार प्राथमिकी दर्ज.
- मारपीट में जदयू नेत्री के पुत्र सहित तीन घायल।