मैट्रिक परीक्षा में एक ही विद्यालय के आधा दर्जन छात्रों ने जिले में नाम रौशन किया
# सफल सभी छात्रों ने सिविल सेवा की इच्छा जाहिर की है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के घोषित परिणाम में सारण जिले के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा के आधा दर्जन छात्रों ने सारण जिले में अपना स्थान बनाया है ।
घोषित परिणाम के मुताबिक विद्यालय के छात्र सत्यम कुमार ने 430, बेबी वाहिदा खातून 425, रंधीर कुमार साह 417,विकाश कुमार चौबे 404 , सनी कुमार 403, ज्योति कुमारी 401, निधि कुमारी 385 अंक लाकर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों का भी मान बढ़ाया है।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षको को दिया है। वहीं सफल छात्रों ने बताया है हम लोग आगे चल कर सिविल सेवा की तैयारी करेंगे।
विद्यालय के शिक्षक विष्णु कुमार, शिक्षक नसीम अख़्तर,शिक्षक राजीव कुमार चौधरी, शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी, शिक्षक प्रदीप कुमार पांडेय एवं पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षको की सराहना किया है।
यह भी पढ़े
अमनौर के अंकित मैट्रिक परीक्षा में 469 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान किया प्राप्त