जनसुराज अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन
संगठन को बूथ स्तर तक पंहुचने का लक्ष्य : इंतखाब
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड मुख्यालय के स्टेशन रोड कालीमंदिर के निकट बाबा एग्रो एजेंसी के पास जनसुराज के अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया गया ।सर्व प्रथम सर्व धर्म प्रार्थना के बाद जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने फीता काटकर किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुँच कर संगठन को मजबूत करना है जिसे अमली जामा पहनाने में सभी जनसुराज साथियों का सहयोग अपेक्षित है ।
संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने प्रखण्ड के जनसुराज के पदाधिकारियों से अपील किया कि प्रत्येक पंचायत में 21 सदस्यीय सदस्य बनाकर संगठन को सशक्त एवं मजबूत किया जाय ताकि जनसुराज के संदेशों को जन जन तक पहुचाने में सफलता मिल सके ।जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने प्रखण्ड के प्रवक्ताओं एवं मीडिया प्रभारियों को आह्वान किया कि अपने प्रखण्ड की समस्यायों एवं जनसुराज के प्रयासों को आमजन तक ले जाने में सेतु का काम करें तथा संगठन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें ।
इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, अनुमंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रखण्ड प्रमुख प्रदीप सिंह ,महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा, अभियान सामिति के जिला संयोजक रामदुलार वर्मा, सदस्य मुन्ना पांडेय ,कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, सभापति उमेश प्रसाद सिंह ,जिला उपाध्यक्ष कैसर इमाम उर्फ भोला जी ,प्रखण्ड मुख्य प्रवक्ता डॉ दिनेश चंद प्रसाद, उमेश सिंह ,मीडिया प्रभारी मुकुल वर्णवाल ,आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
जेआरडी टाटा भारत रत्न पाने वाले देश के इकलौते उद्योगपति हैं,कैसे?
ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं करके दिखाती हैः सीएम योगी
क्यों पड़ी है मॉडल टाइम-टेबल की जरूरत ?