भारत ने 32 एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से खोल दिया है
श्रीनारद मीडिया सेन्ट्रल डेस्क
15 मई तक बंद रखने का था आदेश
AAI की प्रेस रिलीज के अनुसार, “32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, अब इन्हें तत्का प्रभाव से खोला जा रहा है।”AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा – यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क करके अपनी फ्लाइट चेक कर लें। अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें।
32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ समेत 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है।
भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद
8 मई 2025 को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर समेत कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था। मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी है।
पाकिस्तानी सेना के साथ हुए संघर्ष विराम के बाद भारत ने अपने सभी हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि दोनों देशों के बीच तनाव के चलते 15 मई की सुबह साढ़े पांच बजे तक के लिए बंद किए गए सभी 32 हवाई अड्डों को तत्काल प्रभाव से परिचालन के लिए खोल दिया गया है। इस आदेश के बाद इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया समेत अन्य विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया कि उड़ान सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है।
इसलिए उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। यात्री अपना टिकट बुक कराने के लिए कंपनी की वेबसाइट देखते रहें। कंपनियों का कहना है कि एयरपोर्ट खोले जाने के बाद कुछ रूट पर उड़ान सेवा शुरू हो गई है। बाकी रूट पर देर रात तक सेवा शुरू हो जाएगी। यह भी कहा कि पूरी तरह से उड़ानों के संचालित होने में मंगलवार तक का समय लग सकता है। कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या सामान्य स्तर पर आने में समय भी लग सकता है।
32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने का फैसला
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया, जिसके कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी फिर इंडिया के अनुसार 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक ये फैसला लागू था। लेकिन स्थति में सुधार होने के कारण 12 मई को ही सभी 32 एयरपोर्ट्स के संचालन को शुरू करने का फैसला लिया गया।
फिर से खोले गए 32 हवाई अड्डों की लिस्ट
भारत-पाक तनाव के कारण 32 हवाई अड्डे को बंद किया गया था, जिन्हें अब नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया है। हालांकि यात्रियों को कुछ समय तक परिचालन सामान्य होने में विलंब हो सकता है।इन हवाई अड्डों में शामिल हैं –
1. आदमपुर
2. अंबाला
3. अमृतसर
4. अवंतीपुर
5. बठिंडा
6. भुज
7. बीकानेर
8. चंडीगढ़
9. हलवारा
10. हिंडन
11. जैसलमेर
12. जम्मू
13. जामनगर
14. जोधपुर
15. कांडला
16. कांगड़ा (गग्गल)
17. केशोद
18. किशनगढ़
19. कुल्लू मनाली (भुंतर)
20. लेह
21. लुधियाना
22. मुंद्रा
23. नालिया
24. पठानकोट
25. पटियाला
26. पोरबंदर
27. राजकोट (हीरासर)
28. सरसावा
29. शिमला
30. श्रीनगर
31. थोइस
32. उत्तरलाई
32 एयर पोर्ट बंद करने का ये था कारण
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक नेपाली सहित कुल 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में जो आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया। इसी तनाव के कारण भारत सरकार ने सीमा से लगे 32 एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया था। जिन्हें अब स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से चालू करने का आदेश जारी किया है।
यात्रियों के लिए टिप्स
1. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वह उड़ान से पहले अपनी एयरलाइंस की स्थिति को वेबसाइट की नवीनतम अपडेट से जांच लें।
2. एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे क्योंकि परिचालन को सामान्य होने में अभी समय रख सकता है।
3. एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए बंद के दौरान रद्द हुई उड़ानों के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क के रीशेड्यूल लिंग या पूर्ण रिफंड की सुविधा भी प्रदान की है।
4. लोगों से यह भी अनुरोध किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं पर विश्वास ना करें। हवाई यात्रा के परिचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया या डीजीसीए, एयरलाइंस के आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें।