बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस ईद पर अपनी फैमिली एंटरटेनर किसी का भाई किसी की जान के साथ वापस आ गए हैं. फिल्म 4 साल के बाद ईद पर रिलीज होने जा रही है. सलमान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू भी है. किसी का भाई किसी की जान को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा 2 घंटे 24 मिनट (144 मिनट) के अनुमोदित रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया था. अब खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए इसके लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की है.
केआरके का ट्वीट वायरल
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब केआरके ने किसी स्टार या फिर फिल्म का मजाक उड़ाया हो, इससे पहले उन्होंने अजय देवगन की फिल्म भोला को भी काफी खरी-खोटी सुनाई थी. अब सलमान खान पर निशाना साधते हुए केआरके ने ट्वीट किया, ”2 दिन की एडवांस बुकिंग देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि #KKHKKT (किसी का हाथ किसी की टांग) पहले दिन ₹9-10 करोड़ का कारोबार कर लेगी और लाइफटाइम बिजनेस होगा ₹50-75 करोड़! यानी यह दशक की आपदा होगी.”
Prediction:- After seeing 2 days advance booking, I can say that #KKHKKT will do ₹9-10Cr business on day1. And lifetime business will be ₹50-75Cr! Means it will be a disaster of the decade.
— KRK (@kamaalrkhan) April 19, 2023
किसी का भाई किसी की जान के बारे में सब कुछ
किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश हैं. येंतम्मा में राम चरण की विशेष भूमिका है. शहनाज गिल सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित बिग जी में सुकून नाम का एक किरदार निभाती हैं और उन सभी तत्वों का वादा करती हैं, जो सलमान खान की फिल्म से उम्मीद करते हैं – एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन. यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में खुलेगी.