शिक्षक संघ बिहार जिला नवादा का कुमार देवेन्द्र बने जिलाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, (बिहार):
शिक्षक संघ बिहार का जिलास्तरीय बैठक मुंगेर प्रमंडल संयोजक नवीन कुमार की अध्यक्षता में संकुल केंद रोह में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव रितुराज सौरभ, लखीसराय जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक बैठक में सामिल हुए।
बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर महासचिव कुमार देवेन्द्र एवं मोहम्मद शहजाद आलम ने त्याग पत्र देते हुए शिक्षक संघ बिहार का सदस्यता ग्रहण किया एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार पर विश्वास करते हुए शिक्षक हीत मे कार्य करते हुए संघ की मजबुती प्रदान की।
बैठक में मौजूद शिक्षकों ने सर्वसम्मति से कुमार देवेन्द्र को जिलाध्यक्ष एवं मोहम्मद शहजाद आलम को जिला संयोजक के पद पर चयन किया।
श्री कुमार एवं शहजाद आलम नवादा जिले के शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों को हमेशा संघ के माध्यम से विभाग एवं सरकार तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।
प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं राज्य सचिव रितुराज सौरभ ने नवचयनित पदाधिकारियों बधाई देते हुए कहा कि यथाशीघ्र कमिटी विस्तार कर राज्य कमेटी को सूचित करें।
इनके चयन पर प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, सचिव आशुतोष चौधरी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब
बीजेपी स्थापना दिवस पर शुरू किया समाजिक न्याय पखवाडा
चमकी-बुखार का अलार्म!बच्चों को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
धरती पर कार्बन उत्सर्जन व उसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है,कैसे?
रामनवमी पर दिल्ली से लेकर बंगाल तक भड़की हिंसा,कई जगह धारा 144 लागू.
फिजा में राम थे और आस्था निहाल.