नौ माह बाद भी नहीं मिली महादेवा की चंद्रावती देवी, परिजन लगाए हैं आस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महादेवा नई बस्ती निवासी स्व0 विद्याभूषण सिंह की धर्मपत्नी चंद्रावती देवी (उम्र 75 वर्ष ) विगत 19 अक्टूबर 2022 को सुबह दस बजे अपने आवास से निकल कर बाहर गई जो आज तक घर नहीं लौटी। इस संबंध में उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह ने महादेवा ओपी में सनहा दर्ज कराया था। चंद्रावती देवी मूलरूप से सोनबरसा, पचरूखी के रहने वाली है। लेकिन कई दशक पूर्व ये लोग सीवान रहने लगे।
राकेश सिंह ने बताया कि मां के लिए काफी खोज बीन किया, सगे संबंधियों से लेकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सीवान से बाहर भी खोज बीन किया लेकिन कुछ नहीं मालूम चला। उन्होंने बताया कि परिवार के किसी सदस्य से कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था न जाने उनके मन में क्या आया कि घर से निकल कर बाहर चली गयी।
उन्हाेंने बताया कि मां सुगर की रोगी है इस परिस्थिति में बाहर दवा कहा से मिलेगा इसकी चिंता सता रही है। श्री सिंह ने कहा कि उनके संबंध में जो भी सूचना देगा उसे पुरस्कार दिया जाएगा। अगर आप किसी भी पाठक को यह महिला मिले तो इस मोबाईल नंबर 8539070135, 7903725947 पर दें।
यह भी पढ़े
ज्ञानवापी मामले का जल्द से जल्द हो निस्तारण – शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती
काशी बाबा की नगरी है, बाबा ही चला रहे है
फैसला सुनाने से पहले हमारी बातें भी सुनें-बिहार सरकार
फैसला सुनाने से पहले हमारी बातें भी सुनें-बिहार सरकार