Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें  - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आई ए एस एवं पी सी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।
➡️ पी सी एस अधिकारी ज्योति मौर्या बरेली चीनी मिल से हटाई गयीं ।
➡️पी सी एस अधिकारी शादाब असलम बने बरेली चीनी मिल के नये गए जनरल मैनेजर ।
➡️ महेंद्र प्रताप बागपत चीनी मिल के जनरल मैनेजर बनाए गए ।
➡️2020 बैच के आई ए एस अधिकारी विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर बने।
➡️आई ए एस अधिकारी लक्ष्मी को मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर से ए सी ई ओ नोएडा बनाया गया ।

➡लखनऊ-BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान,युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कॉन्क्लेव- राजेश्वर,युवाओं को गाइड करने की हमारी कोशिश- राजेश्वर,युवाओं को पढ़ने के लिए किताबें दे रहे हैं – राजेश्वर,स्पीकर्स आएंगे, बच्चों को गाइड करेंगे- राजेश्वर सिंह.

➡लखनऊ- संसद की सुरक्षा में चूक मामला, जांच एजेंसियों ने फिर खंगाला सागर शर्मा का कमरा, किताबें, जूते आदि ले गई पुलिस की टीम, एटीएस ने भी परिवार वालों से की लंबी पूछताछ, ई-रिक्शा मालिक से भी सागर के बारे में पूछा गया, सागर शर्मा ने लखनऊ में स्पेशल जूते बनवाए थे.

➡लखनऊ – सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह की पहल, राजेश्वर सिंह द्वारा युवा कॉन्क्लेव का आयोजन, बंथरा में MGIMT में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन , लगभग 100 कॉलेज, स्कूलों के छात्र-छात्राएं रहे मौजूद, सरोजनी नगर में ऐसे ही 10 कार्यक्रमों का आयोजन होगा, करियर को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक.

➡लखनऊ- BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कॉन्क्लेव- राजेश्वर, युवाओं को गाइड करने की हमारी कोशिश- राजेश्वर, युवाओं को पढ़ने के लिए किताबें दे रहे हैं – राजेश्वर, स्पीकर्स आएंगे, बच्चों को गाइड करेंगे- राजेश्वर सिंह.

➡लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में 3 इंस्पेक्टरों के तबादले, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पश्चिमी जोन भेजे गए, अक्षय सिंह को दक्षिणी जोन में मिली तैनाती.

➡हमीरपुर-प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहा खनन माफिया,कार्रवाई के बाद भी कंवर पाल सिंह कर रहा अवैध खनन,कुरारा के इंद्रपुरी खंड संख्या 10/6 में अवैध मौरंग खनन,रात-दिन हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन,बेतवा नदी की जलधारा मोड़कर खनन कर रहा कंवर पाल,मौरंग खंड में कंवर पाल सिंह ने खुदाई कर तालाब बना डाले,खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कार्रवाई भी की थी,कार्रवाई के बाद फिर से अवैध खनन करने लगा कंवर पाल.

➡वाराणसी-कल से पीएम मोदी का 2 दिवसीय वाराणसी दौरा,19 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात, कल 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी रहेंगे मौजूद, पूर्वांचल की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का शुभारंभ करेंगे, कन्याकुमारी से बनारस तक नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी.

➡शाहजहांपुर-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई शादियां, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 1224 जोड़ों की हुईं शादियां, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप रहे मौजूद, दोनों मंत्रियों ने सभी जोड़ों को उपहार वितरित किये, लाभार्थियों को आवास,शौचालय दिया जाएगा- वित्त मंत्री , जनता योगी और मोदी को पसंद कर रही- सुरेश खन्ना.

➡मिर्जापुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, अखिलेश यादव के लोकसभा में हराने को लेकर बयान, अस्सी सीट हारने को लेकर डिप्टी सीएम का बयान,‘रात में सपना देखे होंगे अस्सी भाजपा के कमल खिल रहे’ , कांग्रेस मुक्त भारत हो गया है – केशव प्रसाद मौर्य, चुनार प्रीमियर लीग कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे केशव.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी को लेकर एक और याचिका वाराणसी कोर्ट में दाखिल, श्री नंदी विराजमान की तरफ से दाखिल की गई याचिका, लखनऊ की महिला आकांक्षा तिवारी ने दाखिल की याचिका, भारत सरकार समेत 6 लोगों को बनाया विरोधी पक्ष, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की बेंच में दाखिल की याचिका.

➡कौशाम्बी- सिराथू तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी और एसपी ने सभी की समस्याओं को सुना, जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण के दिये निर्देश , सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद

➡मुरादाबाद -MDA कार्यालय के बाहर पहुंचे सैकड़ो किसान,विकास प्राधिकरण के बाहर मौजूद है भीड़,अधिकारियों ने कार्यालय के मुख्य गेटों को बंद कराया,किसानो के एक प्राधिनिधि मंडल को वीसी बुलाया,किसानों के साथ मौजूद है शिवसेना कार्यकर्ता,11 गांवों की भूमि के अधिग्रहण का किसान कर रहे विरोध.

➡मेरठ-दुबई से पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक,नंदोई ने महिला से किया था दुष्कर्म का प्रयास,शिकायत करने पर पति ने दिया तीन तलाक,शिकायत के बाद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,शादी के बाद से बुलेट, 1 लाख की भी हो रही थी मांग,महिला ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग की,थाना लोहिया नगर क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ – UP STF ने अवैध पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, बड़ी तादात में पिस्टल, अधबने हथियार बरामद, फैक्ट्री पर एसटीएफ मेरठ का छापा, टूल्स बरामद, अवैध फैक्ट्री से 2 तस्कर, कारीगर गिरफ्तार किए , लिसाडीगेट के शाहजहां कॉलोनी में चल रही थी फैक्ट्री.

➡मथुरा – दिनदहाड़े फायरिंग कर फैलाई गई दहशत, मकान का शीशा तोड़ते हुए गोली दीवार में लगी, कई राउंड फायरिंग हुई, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ,फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही पुलिस,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी, कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡फर्रुखाबाद – गला कसकर बुजुर्ग की हत्या ,महिला को चाकू मारकर किया घायल, महिला बुजुर्ग भाई को बचाने आई थी, महिला की बेटी की सहेली के बॉयफ्रेंड ने की वारदात , लूट के इरादे से घर में घुसकर घटना की आशंका , फतेहगढ़ के भोलेपुर क्रॉसिंग के पास का मामला.

➡अलीगढ़- 20 हजार इनामी भगोड़ा दारोगा मनोज शर्मा अरेस्ट, एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया, दारोगा मनोज की पिस्टल से महिला की मौत हुई थी, घटना में आरोपी मुंशी को पहले ही भेजा जा चुका जेल, अलीगढ़ में ऊपरकोट नगर कोतवाली में हुई थी घटना, 8 दिसंबर को पासपोर्ट सत्यापन कराने पहुंची थी इशरत, बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे से अरेस्टिंग, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की पुष्टि.

➡देहरादून- विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी,शहीद जवानों को CM पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी, सैनिक पुत्र हूं, मुझे गर्व होता है –सीएम धामी,आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है- सीएम धामी, 1971 में पाकिस्तान को सरेंडर करना पड़ा था- सीएम, उत्तराखंड देवभूमि,वीरभूमि और सैन्यभूमि है- सीएम,लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, निवेश कर रहे हैं –सीएम, हमारा उत्तराखंड विकास के रास्ते पर चल रहा- सीएम.

➡अल्मोड़ा- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र ने आत्महत्या की, विवि के न्यू हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना के सामने आने के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया, नैनीताल निवासी छात्र मानव बिष्ट ने आत्महत्या कर ली, पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.

➡मेरठ – RLD महासचिव त्रिलोक त्यागी का बयान, बीजेपी और महात्मा गांधी के राम अलग-अलग- त्यागी , गांधी के राम ‘सीताराम’ और बीजेपी के राम ‘श्रीराम’, बीजेपी ने राम को सीता से अलग किया है – त्यागी, ‘सीता को राम से अलग करने वाली BJP महिला विरोधी’, देश की महिलाएं बीजेपी का बहिष्कार करें – त्रिलोक त्यागी, अयोध्या में दिये जलें लेकिन गरीब का चूल्हा नहीं- त्यागी.

➡रूड़की-रूड़की में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान,650 ग्राम चरस, 7200 रुपए कैश बरामद,पुलिस ने 2 तस्करों को मौके से अरेस्ट किया,रूड़की में झबरेड़ा कोतवाली इलाके का मामला.

➡रामनगर-बाघ ने बाइक सवार 2 युवकों पर किया हमला,शोर मचाने पर युवकों को छोड़कर बाघ भागा,बाघ के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर, रामनगर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लोग परेशान.

➡दिल्ली-कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान,संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर बोले राहुल,संसद में सुरक्षा चूक हुई है लेकिन क्यों हुई- राहुल,जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो बेरोजगारी है- राहुल,पॉलिसी के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा- राहुल,सुरक्षा में चूक का कारण महंगाई और बेरोजगारी- राहुल.

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से कर रहे हैं संवाद, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद, पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे संवाद ।

➡लखनऊ- उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध, पुलिस ने किये सुरक्षा व्यवस्था के अचूक प्रबंध,उपराष्ट्रपति के आगमन पर भारी पुलिस फोर्स रहेगा तैनात ,उपराष्ट्रपति के वी कार्यक्रम की सीसीटीवी,ड्रोन से होगी निगरानी ,लखनऊ में कल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति अटल स्वास्थ्य मेले का करेंगे शुभारंभ, PNT ग्राउंड राजाजीपुरम में करेंगे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ.

➡लखनऊ- बीकेटी समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम राकेश कुमार सिंह, समाधान दिवस में 21 समस्याओं का किया निस्तारण, एडीएम ने मौके पर 134 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी, एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश .

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा विधायक को रेप के मामले में सजा हुई है-अखिलेश,सोनभद्र के दुद्धी विधायक को 25 साल की सजा हुई-अखिलेश ,विधायक को 10 लाख रुपये का जुर्माना हुआ है-अखिलेश ,फिर भी अब तक विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई, कहीं उन्हें विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा,विधायक होने की वजह से अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है , ‘जनता पूछ रही बुलडोज़र की कार्रवाई आज होगी या कल’?

➡कानपुर देहात – गैंगरेप के बाद हत्या में मामले में आरोपियों को सजा,सभी आरोपियों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा ,6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की थी ,बच्ची की हत्या के बाद शरीर काटकर अंग निकाले थे ,14 नवंबर बच्ची को अगवा कर घटना को दिया था अंजाम, पड़ोस के ही रहने वाले पति-पत्नी ने कराई थी वारदात,दो युवकों को रुपए देकर घटना को दिया था अंजाम ,तांत्रिक के कहने पर मासूम बच्ची के साथ कराई थी दरिंदगी ,घाटमपुर के भदरस गांव में हुई थी घटना , माती जिला कोर्ट के पॉस्को कोर्ट ने सुनाई सजा.

➡कानपुर – दबंगों ने बिजली कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला, बिजली चोरी पकडे जाने पर किया जानलेवा हमला,बिल बकाया होने पर केबिल हटाने गए थे बिजलीकर्मी ,चोरी का वीडियो बनाते समय दबंगों ने चलाए ईंट-पत्थर , दबंगों के हमले से कई बिजलीकर्मी हुए घायल , घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती ,बिठूर थाने में दबंगों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे , बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर – बारात में डांस करने के दौरान चाकूबाजी,घराती और बाराती में हुई चाकूबाजी ,एक युवक की इलाज के दौरान मौत ,पुलिस ने एक आरोपी के पिता को पकड़ा , थाने ले जाते समय आरोपी के पिता की भी मौत , अखंड नगर थानाक्षेत्र के केवटहिया गांव का मामला

➡सोनभद्र- सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक, राहुल गांधी के सवाल पर किया पटलवार, संसद में बेरोजगारों द्वारा प्रदर्शन के सवाल पर जवाब , संसद में घटना की जांच चल रही है- केशव प्रसाद, गठबंधन की साजिश को जनता खूब समझती है- केशव.

➡प्रयागराज – मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर, दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई,अब अगले हफ्ते में होगी मामले की सुनवाई ,हेट स्पीच मामले में दर्ज कराई गई है एफआईआर , हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा था.

➡प्रयागराज- बर्खास्त सिपाही एहतेशाम के खिलाफ NBW जारी, अतीक का करीबी है बर्खास्त सिपाही एहतेशाम,रंगदारी मामले में कोर्ट ने जारी किया एनबीडब्ल्यू , खुल्दाबाद थाने में एहतेशाम के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

➡देहरादून- डीएम ने किया नगर निगम का औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी, नगर निगम के 10 से 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान , संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है-खड़गे,सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए- मल्लिकार्जुन ,संसद में बार-बार मांग की जा रही है- मल्लिकार्जुन , गृह मंत्री आकर बताएं की क्यों हुआ और कैसे हुआ? , गृह मंत्री संसद में आना ही नहीं चाहते- मल्लिकार्जुन, संसद आने के लिए 5 मिनट का समय नहीं है-खड़गे.

➡दिल्ली- लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को पत्र लिखा, संसद में अमर्यादित आचरण पर पत्र भेजा , स्पीकर ने गरिमापूर्ण आचरण की अपेक्षा की , सदन की गरिमा बनाए रखना सांसदों का कर्तव्य-स्पीकर, सदन में हंगामा करना,नारेबाजी करना गलत-स्पीकर , सांसदों के अमर्यादित आचरणों से गलत संदेश जाता है-स्पीकर , 13 सांसदों का निलंबन खराब आचरण की वजह से-स्पीकर , नई संसद भवन में गरिमापूर्ण आचरण करें-स्पीकर , सांसदों को खुले पत्र में स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया , संसद में हो रही अमर्यादित गतिविधियों पर दुख जताया .

➡दिल्ली- विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम कर रहे संवाद, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी कर रहे संवाद ,विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में पहुंच रही-पीएम ,देश के कई राज्यों में भी यात्रा पहुंच रही है-पीएम मोदी,इस यात्रा को शुरू हुए एक महीने हो गए हैं-पीएम मोदी , आज देशवासियों ने इस यात्रा की कमान संभाली-पीएम

➡दिल्ली- संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला , मामले पर बोले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी-ओम बिरला, हम सब के लिए चिंता का विषय है-ओम बिरला,’हमने सदन में भी सामूहिक रूप से चिंता व्यक्त की’ ,’उसी दिन मैंने इस विषय पर विचार विमर्श किय’, ‘सभी दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया’,’महत्वपूर्ण सुझाओं को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया’ ,इस घटना की गहन जांच के लिए कमेटी बनाई है , एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है-ओम बिरला,’इस जांच कमेटी ने अपना काम शुरू भी कर दिया है’, ‘जल्द कमेटी की रिपोर्ट को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा’.

➡दिल्ली- स्पीकर ओम बिरला के पत्र पर सांसद स्मृति ईरानी ने कहा , पत्र के माध्यम से अध्यक्ष की पीड़ा,चिंता मुझ तक पहुंची-स्मृति, घटना के बाद भी अध्यक्ष ने सुझाव मांगे हैं-स्मृति ईरानी, ‘स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों से उनके सुझाव मांगे हैं’, ‘सदन की सुरक्षा और कार्यवाही देखना हमारी ज़िम्मेदारी है’, सांसद के रूप में यह देखना हमारी ज़िम्मेदारी है-स्मृति ईरानी, हम संसद की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं-सांसद स्मृति ईरानी,स्पीकर किसी एक पक्ष का नहीं पूरे देश का होता है-स्मृति , ‘संविधान की गरिमा के संरक्षक के रूप में सेवा करता है’, कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया-स्मृति ईरानी,’निलंबित सांसदों ने सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया था’ , ‘अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई को राजनीतिक रंग दे रहे’ ।

यह भी पढ़े

लेजुआर पंचायत में बन रहे डब्लूपीयू को असामाजिक तत्वों के तोड़ें जाने से नाराज मुखिया संघ एसपी तथा डीएम से मिलेगा

श्रीविष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को भव्‍य कलश यात्रा निकाली

सिटी राइड के टक्कर से  बाइक सवार घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!