मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम तीन अपराधियों के द्वारा हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति ने रिविलगंज थाना में लिखित शिकायत दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी नितेश्वर सिंह के पुत्र बलवंत कुमार सिंह हमेशा की भांति शाम को दाउदपुर बाजार स्थित अपना रेस्टोरेंट बंद कर मोटरसाइकिल से छपरा डेरा पर जा रहे थे।
तभी मुकरेड़ा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल, बैग, मोबाइल एवं कुछ कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। उसके बाद बलवंत सिंह ने इस घटना की सूचना किसी तरह परिजनों को दी। उसके बाद रिविलगंज थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढ़ाला के समीप ऑटो रोककर एक दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति का अपहरण कर लेने व रुपये वसूली के बाद नगरा में ले जाकर छोड़ देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सोनपुर थाना क्षेत्र के प्रवेजाबाद गोला बाजार निवासी स्व. दुखन साह के पुत्र कृष्णा साह ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है।
जिसमें कृष्णा साह ने कहा है कि विगत 23 जून को मैं शीतलपुर बरेजा गांव से अपनी बेटी मंजू देवी से 50 हजार रुपए इलाज के लिए लेकर टेम्पो से लौट रहा था। तभी बनवार ढ़ाला के समीप एक चौपहिया गाड़ी पास में आकर रुकी और उसमें से दो व्यक्ति उतरे। उसके बाद जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर आंख पर पट्टी बांध दी। उसके बाद एकांत जगह पर ले जाकर मेरे पास मौजूद 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया।
मेरे साथ एक और लड़के का मोबाइल छीन लिया। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने धमकी दिया कि जल्दी से और रुपये मेरे मोबाइल नम्बर पर भेजो नही तो हत्या कर दूंगा। उसके बाद मैने अपनी जान बचाने के लिए अपनी पतोहू को फोन किया तो उसने 39900 रुपए अपहर्ताओं के मोबाइल नम्बर पर भेजा। उसके बाद अपहर्ताओं ने मुझे नगरा रोड में शाम को एक स्कूल के पास उतार दिया। दाउदपुर थानाध्यक्ष ने इस संबंध में बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
कालाजार को खत्म करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध