यूपी विधानसभा चुनाव में टूटे हैं कई मिथक-दिलीप सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)ः
यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार दोबारा लगातार सत्ता में आने का रिकार्ड बनाने का श्रेय भाजपा के नेतृत्व के रूप में योगी आदित्य नाथ जी को जाता है।यूपी विधानसभा चुनाव में कई दशकों से स्थापित मिथक टूटे हैं।
ये बातें भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताते हुए कहीं कि जो लोग ये कहते थे कि यूपी का कोई मुख्यमंत्री पद पर रहकर प्रदेश के नोएडा गया वो दोबारा सत्ता में नहीं आ सकता है। यह मिथक भी टूटा है। योगी जी ने 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातर कई एक बार नोएडा का दौरा करते हुए भी इस मिथक को तोड़ा है।
वहीं एक नया इतिहास रचते हुए नोएडा से भाजपा उम्मीदवार विधायक पंकज सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव में लगभग 1,8,0000 (एक लाख अस्सी हजार) वोट के भारी अंतर से दूसरी बार भाजपा का विधायक निर्वाचित घोषित हुए हैं।जो प्रदेश कुल 403 विधानसभा सीट में से सर्वाधिक वोट से जीतने वाले विधायक हैं।
उन्होंने कहा है कि नोएडा का विधायक पंकज सिंह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र हैं और कर्मठ और पार्टी का समर्पित समाज में विकास के प्रति एक ऊर्जावान युवा है।उन्होंने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में फिर से दोबारा सरकार बनाने के लिए देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह यूपी के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह जी सहित उन प्रदेश के अध्यक्ष संगठन मंत्री सहित सभी केन्द्रीय मंत्रियों,सांसदों, केंन्द्रीय नेताओं और देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मोदी योगी सहित भाजपा शासित राज्यों में मोदी सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार ने विकास का परचम लहराया है।मोदी जी के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास पर खतरा उतरकर सबके प्रयास का परिणाम ही आज भारत के चार राज्यों में पुनः भाजपा सरकार की वापसी हुई है।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में हुए घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत
भाजपा को राष्ट्र के इस महान नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई।