मशरक की खबरें : जिला परिषद के डाक बंगला के सीडीपीओ कार्यालय में लगा आग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डाक-बंगला चौंक अवस्थित जिला परिषद के डाक-बंगला भवन के सीडीपीओ कार्यालय परिसर में आग लग गई। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। आपकों बता दें कि मशरक के डाक-बंगला चौंक पर जिला परिषद का अतिथि गृह बना हुआ है जिसे लोग डाक-बंगला बोलते हैं उसी भवन के कमरें में कल्याण विभाग के तहत सीडीपीओ कार्यालय भी चलता है।
रविवार होने की वजह से कार्यालय परिसर में ताला लगा हुआ था। डाक-बंगला परिसर के आगे बने दुकानदारो ने धुआ निकलता देखा तो शोर मचाया। जब अंदर जाकर देखा गया तो पता चला कि कमरें में भीषण आग लगी हुई है।
फायर ब्रिगेड टीम और कार्यालय कर्मी को सूचना दी गई मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से दो कमरे में रखा कागजात और सामान जलकर राख हो गया। वहीं रविवार के दिन ही सीडीपीओ कार्यालय के कमरें में आग लगना जांच का मामला है।
पंचायती में बुलानें के दौरान मारपीट, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के एकावना गांव में चाकूबाजी की घटना में मामले का समाधान कराने को लेकर पंचायती में आने का निमंत्रण देने को लेकर मारपीट हो गई। मौके पर थाना पुलिस और इमरजेंसी 112 की टीम ने पहुंच जांच-पड़ताल शुरू की और दो को हिरासत में ले लिया।
आपकों बता दें कि बीते शनिवार की शाम आपसी विवाद में चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।
वहीं मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया था उसी मामले में रविवार को प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने समाधान करने की बात बताई जिसमें पंचायत में आने को लेकर निमंत्रण दिया जा रहा था कि फिर से मारपीट हो गई।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में मारपीट में घायल वृद्ध की मौत पर भड़के परिजन व ग्रामीण
स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
सीवान में वाणी ईएनटी का हुआ शुभारंभ
राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक धनौरा में हुई
3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन
अंकुश ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया
मांझी की खबरें : नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें