मशरक की खबरें : विधान परिषद सारण स्नातक चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव स्थित पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह के आवासीय परिसर में एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद स्नातक सदस्य व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जनता दल यू के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य जदयू नेता कामेश्वर सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के जाने-माने गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाला समय 2023 में सारण जिला स्नातक चुनाव को लेकर एक औपचारिक मुलाकात थी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहता हूं। सभी लोगों से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। इन्हीं नजदीकियों की वजह से पिछली बार को छोड़ दिया जाए तो लगातार 7 बार सारण स्नातक क्षेत्र के सदस्य पद पर जीत हासिल कर चुका हूं। इस बार आने वाला समय में विधान परिषद सारण स्नातक सीट से क्षेत्र के मतदाता मुझे जीत दर्ज कराने का कार्य करेंगे। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि आदरणीय महाचंद्र बाबू सारण स्नातक क्षेत्र का विगत कई वर्षों से नेतृत्व करते आ रहे हैं। हम सभी का समर्थन हमेशा इनके साथ रहा है और आने वाला समय में भी हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे। लोगों से आग्रह भी करता हूं कि आप सभी का भी समर्थन इन्हें प्राप्त हो। जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी लोगों का समर्थन आपको मिलता रहा है भविष्य में भी हम सभी लोग आप का साथ देते रहेंगे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
अगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अपने शिक्षक साथी को जिताएंगे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आज रविवार को मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित आर एस एस कंप्यूटर अकादमी में अगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर एक बैठक परिवर्तनकारी प्रारभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी समेन्द्र बहादुर सिंह के अध्यक्षता में की गई l बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम सभी शिक्षक हर संभव अपने परिवार के भाई को जिताने का काम करेंगेl इस औसर पर संजय यादव, फिरोज एकबाल, अरविंद कुमार सिंह, रामाशंकर सहनी, चंदन कुमार , राजु कुमार सिंह, मुकेश पांडेय, बबलू सिंह, जितेंद्र सिंह, रहमत अल्ली,भुपेन्दर कुमार सिंह,रामनाम शर्मा बैठक की अध्यक्षता कुमार प्रमोद ने की
अवैध शराब के फरार कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में , भेजा गया जेल
9 विभिन्न कांड में है नामजद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव से मशरक पुलिस ने अवैध शराब के फरार बड़े कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गुप्त सूचना के आधार रविवार को थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दारोगा राजेश रंजन,प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के साथ की गई छापेमारी में कारोबारी भिखारी मांझी उर्फ संदीप मांझी पिता स्व ठाकुर मांझी को चांद कुदरिया अवस्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त शराब कारोबारी कांड संख्या 181/2022 में बरामद 900 लीटर शराब में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम एवम अन्य मामले का कुल 8 मामला पूर्व से दर्ज है । शुरुआती मामला कांड संख्या 82/2009 के तहत धारा 341,323,324,504 का मामला दर्ज है । तबसे लेकर उत्पाद अधिनियम कांड संख्या 140/2013, कांड संख्या 137/2019, कांड संख्या 82/2019, कांड संख्या 396/2020,कांड संख्या 205/2020,कांड संख्या 560/2020,कांड संख्या 488/2021 सहित अन्य मामला दर्ज है।
मशरक के मजदूर की सूरत में मौत,शव पहुंचने पर परिजनों में मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के मजदूर की सूरत में मौत के बाद रविवार को शव गांव लाया गया जहां परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया विंदेश्वरी प्रसाद का भतीजा विजय प्रसाद उम्र 40 वर्ष पिता शोभन प्रसाद हैं। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,अभय कुमार, बृजकिशोर यादव, विवेकानंद यादव, रंजीत कुशवाहा, टुनटुन यादव ने शोक व्यक्त किया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं। परिजनों ने बताया कि मृतक गुजरात के सूरत में साड़ी बुनाई का काम करता था वही पर उसकी ड्यूटी से आने के बाद डेरा पर हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई। मृतक को दो छोटी-छोटी लड़की और एक लड़का हैं। सभी बच्चों की उम्र 11 वर्ष से कम हैं। मृतक के शव को देख पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है कि अब उनका भरण पोषण कैसे होगा।
बाइक दुर्घटना में दो घायल सदर , रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक तरैया शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला मुन्नी मोड़ पर बाइक दुर्घटना में दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हालत में मशरक थाना पुलिस के जमादार प्रमोद कुमार एव पुलिस बल के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में रविवार को भर्ती कराए गया। जहां घायल युवको की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी मंतोष साह उम्र 20 पिता सुरेश साह और विजय साह उम्र 22 पिता नन्द किशोर साह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक उपचार के बाद लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि वे हरखपुरा गांव से मशरक महाराणा प्रताप चौक के पास अपने भाई के ससुराल जा रहा थे कि सामने से आ रही तेज गति के ट्रक को देख अनियंत्रित होकर गढ़े में बाइक समेत गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी और घायल दोनों को सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं।
बिजली की करेंट लगने से बकरी को मौत, बचाने गये को भी लगा झटका
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में पोल से रद्दी बिजली के तार लगाकर अनिरुद्ध सिंह के पोखरा में मोटर से पानी चलाने के लिए ले गये कनेक्शन से करेंट लगने से बकरी की मौत हो गई वही बकरी को बचाने गये तीन युवकों को भी बिजली का झटका लगा। पोखरा गंडामण गांव निवासी ललन महंतों को मछली पालन के लिए किराए पर दिया गया है। वही घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया वही बकरी पालक सुलाजिन मियां ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप