Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
मशरक की खबरें :  महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण - श्रीनारद मीडिया

मशरक की खबरें :  महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :  महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


गोरखपुर से रेल महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद ने रविवार को मशरक जंक्शन पर आरपीएफ कार्यालय , निर्माणधीन बैरक का निरीक्षण किया। मौके पर सीआईबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, सहायक सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार पवार, सब इंस्पेक्टर गृजेश विश्वकर्मा मौजूद रहें। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह ने महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद का पौधा देकर स्वागत किया। उन्होंने पहुंचते ही सभी अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की और बैरक और कार्यालय की व्यवस्था को जाना। वहीं निर्माणाधीन आरपीएफ बैरक के सभागार हॉल में जवानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही निरीक्षण के दौरान वार्षिक कार्य, गतिविधि की समीक्षा की। वही रेलवे स्टेशन और आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया। साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि रेल संपति और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता रखें। मौके पर मशरक जंक्शन आरपीएफ चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहें।

 

आग से फूस की पलानी और दो बेड़ी जलकर राख

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में रविवार को अचानक लगी आग से फूस की पलानी और दो भूसा रखने वाली बेढ़ी जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित की पहचान गोपालवाड़ी गांव निवासी विजय सिंह पिता स्व वकील सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया पर अचानक आग की तेज लपटे उठती देख हल्ला मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर आग के विकराल रूप को देखकर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मशरक नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोहन महतो ने अग्निकांड पीड़ित को सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। वही अग्निकांड पीड़ित विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग से फूस की पलानी और दो बेढ़ी जलकर राख हो गया जिसमें रखा 8 क्विंटल गेहूं जल गया वही पलानी जलकर राख हो गया।

 

शादी समारोह से गोपालगंज लौट रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर गोपालगंज जाने के दौरान बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बतरदेह गांव निवासी कृष्णा सिंह का 47 वर्षीय पुत्र अभय कुमार सिंह के रूप में हुई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अपने ससुराल अमरेन्द्र कुमार सिंह के यहां आए थे और शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर घर जा रहें थे कि गोपालगंज के जिले के बढ़ेया मोड़ पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया,वही बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही ससुराल चैनपुर गांव में घटना की सूचना पर मातम छा गया। वही मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

 

प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान से संबंधित शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। डॉ आशीफ इकबाल और डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने में 9 और 21 तारीख को गर्भवतियों की जांच कर उचित इलाज किया जाता है। जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान करके इलाज किया जाता है। साथ ही सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर गर्भवतियों का इलाज किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है।

 

मानसून के जलजमाव से मुक्ति के लिए मशरक नगर पंचायत तैयार नहीं , डूबेगा स्टेशन रोड और गोला मंडी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बेहतर व्यवस्था और विकास के नाम पर मशरक नगर पंचायत में वोट देने वाले जनता को इस बार भी मानसून की बारिश में स्टेशन रोड और गोला मंडी में जल जमाव से जूझना पड़ सकता है क्यूंकि नगर पंचायत के जिम्मेदार इस मामले में सजग नहीं दिख रहें हैं। हालांकि नगर पंचायत के जिम्मेदार को स्टेशन रोड के जल जमाव पर बेहतर माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने की जरूरत है। आपकों बता दें कि स्टेशन रोड में मामूली बरसात से लोगों को जल जमाव से जूझना पड़ता है। वही सड़कों पर बहते नाले से सालों भर जल जमाव की स्थति बनी रहती है। वही इस मानसून में भी जल जमाव की चिंता लोगों को सता रहीं हैं। क्यूंकि नगर पंचायत के चुनाव में जीतें सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में स्टेशन रोड में पहले विकास से नाला बनाकर जल जमाव से मुक्ति दिलवाने की बात रखी थी लेकिन अभी तक नाला निर्माण की कोई योजना धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है। वही मानसून की बारिश में स्टेशन रोड को जल जमाव से मुक्त रखना नगर पंचायत के जिम्मेदार के सामने बड़ी चुनौती होंगी। स्थानीय स्टेशन रोड, महावीर चौंक,गोला मंडी और दुर्गा चौंक के स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून के पहले गोला रोड, महावीर चौंक, दुर्गा चौक का नाला उराही कराना अति आवश्यक है वही गोला रोड के नाला की निकासी लाइन को सुदृढ़ करना जरूरी है। वही स्टेशन रोड में अविलंब नाला निर्माण कार्य शुरू करना बेहद जरूरी है। आपकों बता दें कि गोला मंडी से नाला निकासी का जो रूट सिनेमा चौराहे का था उस पर दबंगों के द्वारा दबंगई कर अतिक्रमण कर दुकाने बना ली गई है।

यह भी पढ़े

हर जिले का मनाया जाएगा स्थापना दिवसः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

Virat Kohli vs Shubman Gill Century Tom Moody makes controversial comment after RCB vs GT Match IPL 2023 says He only hit one six – विराट की सेंचुरी पर टॉम मूडी ने किया विवादित कमेंट, शुभमन के पढ़े कसीदे, कहा

 

क्या पुलवामा काण्ड केंद्र सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण हुआ?

सिधवलिया की खबरें –  बलिछापर  जलालपुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति  गिरफ्तार

शिवलिंग पूरा विज्ञान है,कैसे?

राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका।

Leave a Reply

error: Content is protected !!